Papaya For Fatty Liver: अगर आपका लिवर फैट से भरने लगा है और डॉक्टर ने फैटी लिवर (Fatty Liver) की शुरुआती स्टेज बताई है तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए। दवाइयों के साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय भी काम आ सकते हैं। पपीता ऐसा ही एक फल है जो लिवर की सेहत सुधारने में मदद कर सकता है। यह न सिर्फ लिवर को साफ करता है बल्कि पाचन भी बेहतर बनाता है। आइए जानते हैं कि पपीता फैटी लिवर (Papaya For Fatty Liver) में कैसे फायदेमंद है, इसे कब और कैसे खाना चाहिए।
पपीते में ऐसे एंजाइम होते हैं जो लिवर में जमा फैट को धीरे-धीरे कम करने में मदद करते हैं। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो शरीर के टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है। फैटी लिवर का एक बड़ा कारण खराब डाइजेशन और मोटापा होता है और पपीता दोनों में सुधार लाता है।
यह सूजन को भी कम करता है। जिससे लिवर को आराम मिलता है। साथ ही पपीते में मौजूद विटामिन A, C और E लिवर को डिटॉक्स करने का काम करते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं।
पपीता खाने का सबसे सही समय सुबह खाली पेट माना जाता है। इससे इसका असर जल्दी होता है और लिवर की सफाई बेहतर तरीके से होती है। अगर खाली पेट न खा सकें तो नाश्ते में या दोपहर के खाने से थोड़ा पहले भी खा सकते हैं। ध्यान रखें कि पपीते को अकेले ही खाएं। दूध या तले-भुने खाने के साथ इसे न मिलाएं। हमेशा पका हुआ पपीता ही खाएं।
रोज एक कटोरी पपीता काफी होता है। ज्यादा खाने से फायदा होने के बजाय नुकसान भी हो सकता है। अगर चाहें तो पपीते का जूस भी पी सकते हैं, लेकिन उसमें चीनी नहीं मिलाएं। थोड़ा नींबू या अदरक मिलाकर इसका असर और बेहतर किया जा सकता है।
3. पपीता खाते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं तो सिर्फ पपीता खाना काफी नहीं है। आपको अपनी पूरी डाइट पर ध्यान देना होगा। तला-भुना, ज्यादा तेल और मीठा खाने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं आप शराब और धूम्रपान से भी दूरी बनाएं क्योंकि ये लिवर को और नुकसान पहुंचाते हैं।
पपीते खाने के साथ-साथ भरपूर पानी भी पीएं, नियमित व्यायाम करें और तनाव को कंट्रोल में रखें। पपीता एक नेचुरल तरीका है लिवर को हेल्दी रखने का लेकिन अगर लिवर की हालत गंभीर है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Hindi News / Lifestyle News / Papaya For Fatty Liver: फैटी लिवर के लिए फायदेमंद है पपीता, जानिए खाने का सही समय और तरीका