Shea Butter for Hair: बालों में लगाएं यह एक चीज,बिना हेयर ट्रीटमेंट के बाल दिखेगा स्मूद और सिल्की
Shea Butter for Hair: मौसम बदलते ही बालों का बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं हेयर ट्रीटमेंट करवाती हैं, लेकिन बाल और भी डैमेज हो सकते हैं। ऐसे में अपने बालों को स्मूथ करने के लिए शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Shea Butter for Hair: मौसम बदलने से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में क्या आप भी अपने बालों को स्मूथनिंग करने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट करवाती हैं? इससे आपके बाल स्मूथ तो हो जाते हैं लेकिन बाल डैमेज होने के चांस बढ़ जाते हैं, जिससे बालों में रूखापन आ जाता है। लेकिन घर पर आप शिया बटर का इस्तेमाल करके अपने बालों को बेहतर बना सकती हैं, एकदम केमिकल फ्री। तो आइए जानते हैं शिया बटर के फायदे और बनाने की विधि।
शिया बटर के फायदे बालों के लिए (Benefits of shea butter for hair)
बालों में स्मूथिंग और केमिकल ट्रीटमेंट से बाल कुछ समय के लिए सॉफ्ट और शाइनिंग दिखते हैं, लेकिन इससे बाल काफी डैमेज हो जाते हैं।अगर आप भी घर पर केमिकल फ्री स्मूथिंग ट्रीटमेंट करना चाहती हैं, तो आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह एक नेचुरल सुपरफूड है जो बालों को गहराई से नॉरिश करता है और सिल्की और स्मूद भी बना सकता है। बालों के लिए शिया बटर किसी वरदान से कम नहीं है। यह बालों को डीप मॉइश्चराइज करता है, जिससे बाल लंबे समय तक सॉफ्ट और शाइनिंग बने रहते हैं।
शिया बटर बालों में नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है, जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज हो गए हैं, तो शिया बटर का इस्तेमाल करके आप उन्हें रिपेयर और हेल्दी बना सकती हैं।
शिया बटर बालों की ऊपर की लेयर को स्मूथ करता है और फ्रिज को कम करता है, जिससे बाल सॉफ्ट और शाइनिंग दिखते हैं। शिया बटर में कॉपर, जिंक और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा, शिया बटर में एंटीऑक्सीडेंट्स भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को फ्री रैडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं।
शिया बटर हेयर मास्क बनाने की विधि (Recipe to make Shea Butter Hair Mask)
Shea butter for frizzy hairसामग्री: 1/4 कप शिया बटर 2 चम्मच नारियल तेल 1 चम्मच एलोवेरा जेल
विधि: एक बड़े बाउल में शिया बटर को नर्म करने के लिए उबालते हुए पानी के ऊपर रखें या उसे धीरे-धीरे मेल्ट कर लें। जब शिया बटर थोड़ा ठंडा हो जाए, तो उसमें नारियल तेल और एलोवेरा जेल डालें। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें, ताकि एक स्मूद मिश्रण बन जाए। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। बालों में शिया बटर लगाने का सही तरीका: हेयर मास्क लगाने से पहले अपने बालों को शैंपू और पानी से धोकर पूरी तरह से सुखा लें।
बालों में शिया बटर लगाने का सही तरीका (The right way to apply shea butter on hair)
हेयर मास्क को बालों पर अच्छे से लगाएं और ध्यान दें कि इसे बालों की जड़ों से लेकर धार तक सही तरीके से लगाया जाए। हेयर मास्क लगाने के बाद, बालों में हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि वह अच्छे से बालों में समा जाए। हेयर मास्क को बालों में 30 मिनट तक रखें। इस हेयर मास्क का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।