बच्चों को तिल खिलने के फायदे (Benefits of sesame seeds for children)
तिल में एनर्जी भरपूर होते हैं (Sesame seeds are rich in energy)
तिल में कई पोषक तत्व होते हैं और साथ ही इसमें कैलोरी की भी अच्छी खासी मात्रा होती है। तिल के 100 ग्राम में करीबन 573 कैलोरी पाई जाती है, जो कि काफी ज्यादा है। इसलिए बच्चों की डाइट में तिल को शामिल करना बेहद फायदेमंद है, खासकर उनके एनर्जी लेवल को बनाए रखने के लिए।मानसिक कमजोरी दूर करें (Remove mental weakness)
तिल का सेवन मानसिक कमजोरी और तनाव को दूर करने में मदद करता है। इसे brain enhancer माना जाता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन्स की प्रचुर मात्रा होती है। इसके नियमित सेवन से मानसिक विकास में मदद मिलती है और मस्तिष्क तेज रहता है।एंटीऑक्सीडेंट के गुण से भरपूर (Rich in Antioxidants)
तिल के बीज एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन स्रोत होते हैं। ये फ्री रेडिकल्स के नुकसान को कम करने में मदद करते हैं, जो मेटाबॉलिजम के दौरान उत्पन्न होते हैं और शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तिल में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखते हैं।इम्यूनिटी बढ़ाएं (Increase immunity)
तिल में कई प्रकार के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यदि बच्चों को बचपन से तिल दिया जाए, तो उनकी इम्यूनिटी विकसित होती है और वे कम बीमार पड़ते हैं।पेशाब की समस्या को दूर करें (Eliminate urination problems)
अगर बच्चों को रात के समय बिस्तर पर पेशाब करने की समस्या हो, तो तिल की मदद से इसे दूर किया जा सकता है। भुने हुए काले तिलों को गुड़ के साथ मिलाकर लड्डू बनाएं और इसे बच्चे को रात में सोने से पहले खिलाएं। इससे बच्चे को रात में पेशाब करने की समस्या से राहत मिलती है।हड्डियों में बेजोड़ मजबूती (Unmatched strength in bones)
तिल में कैल्शियम, प्रोटीन और एमिनो एसिड्स होते हैं, जो बच्चों की हड्डियों के विकास में मदद करते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। 100 ग्राम तिल में 60 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जो बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है।तिल के लड्डू बनाने की विधि (Method of making sesame laddu)
सामग्री:तिल (ताजे या भुने हुए) – 1 कप
गुड़ – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
घी – 1 चमच (गर्म करने के लिए)
पानी – 1-2 चमच (गुड़ को पिघलाने के लिए)
इलायची पाउडर (वैकल्पिक) – 1/4 चमच