scriptValentine Day Quotes: प्यार से लबरेज हैं ये कोट्स, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी को वैलेंटाइन पर भेजें ऐसे स्पेशल संदेश | Valentine Day Quotes These quotes are full of love, send such special messages to girlfriend-boyfriend husband-wife on Valentines Day 14 February 2025 message 2025 | Patrika News
लाइफस्टाइल

Valentine Day Quotes: प्यार से लबरेज हैं ये कोट्स, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी को वैलेंटाइन पर भेजें ऐसे स्पेशल संदेश

Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे 2025 प्रेमी-जोड़े के लिए बेहद ही खास दिन होता है। कपल इस दिन अपने दिल की बातें कहते हैं और एक-दूसरे की अहमियत का एहसास दिलाते हैं। अगर आप अपने खास को और भी खास महसूस कराना चाहते हैं, तो ये वैलेंटाइन लव कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।

भारतFeb 13, 2025 / 08:21 am

MEGHA ROY

Valentine Day Quotes

Valentine Day Quotes

Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे का दिन प्यार, रोमांस और जुनून का जश्न मनाने का समय होता है। ऐसे कई कपल्स होते हैं जो अपने प्यार का इजहार रोमांटिक और हसीन मैसेज को भेजकर भी करते हैं। अगर आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी को वैलेंटाइन डे पर स्पेशल संदेश भेजना चाहते हैं,तो इन कोट्स को पढ़ें और अपने खास को वैलेंटाइन डे पर स्पेशल कोट्स भेजें।इन कोट्स में प्यार, रोमांस और जुनून की भावना को व्यक्त किया गया है, जो आपके वॉलेंटीने के दिल को छू सकते हैं।

Valentine Day Quotes For Girlfriend  | वैलेंटाइन डे 2025

2025 Valentine Day Hindi Quotes
2025 Valentine Day Hindi Quotes
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।

Happy Valentine Day 2025
इसे भी पढ़ें- अपने फूडी पार्टनर को इस Valentine Day जयपुर की इन डिशेज को जरूर खिलाएं, पेट भरेगा, प्यार भी बढ़ेगा

Valentine Day Quotes For Boyfriend

Valentine Day Quotes in Hindi
Valentine Day Quotes in Hindi
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

Happy Valentines Day Dearest Husband

Happy Valentine Day Quotes
Happy Valentine Day Quotes
शब्द मेरे, लेकिन ज़िक्र तुम्हारा होता है,
यादें मेरी, लेकिन उन पर पहरा तुम्हारा होता है,
आँखें मेरी, लेकिन चेहरा इनमें तुम्हारा होता है,
बस इतना कह दो कि तुम्हारे दिल पर हक़ सिर्फ हमारा होता है।

Valentine Day Quotes For Wife

Happy Valentine Day
मेरी आंखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल की अरमान बस तुम हो जीते हैं हम बस तुम्हारे सहारे क्योंकि मेरे दिल की धड़कन बस तुम हो। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
Happy Valentines Day My Love

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 की शुभकामनाएं संदेश

Happy Valentines Day 2025
Happy Valentines Day 2025
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine day

Valentine Day 2025 Wishes in Hindi

Best Happy Valentines Day 2025 Quotes
Best Happy Valentines Day 2025 Quotes
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम!

Hindi News / Lifestyle News / Valentine Day Quotes: प्यार से लबरेज हैं ये कोट्स, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी को वैलेंटाइन पर भेजें ऐसे स्पेशल संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो