अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर सीएम योगी की ओर इशारा करते हुए लिखा कि दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।
आखिर सीएम योगी ने क्या कहा ?
सीएम योगी ने कहा, “मैं दिल से एक योगी हूं और राजनीति मेरा पूर्णकालिक व्यवसाय नहीं है। मैं मुख्यमंत्री पद पर उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए हूं और मैं हमेशा के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मेरी पार्टी भाजपा ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं निभा रहा हूं।” योगी के बयान की हो रही है चर्चा
सीएम योगी ने इस बयान के बाद पक्ष-विपक्ष और विश्लेषकों में चर्चा तेज हो गई है। सीएम योगी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस बीच विपक्ष भी सीएम योगी को निशाने पर ले रहा है। भाजपा में भी पीएम पद की दूसरी लाइन पर चर्चा तेज हो गई है।