scriptAmbedkar Jayanti 2025: बाबा साहेब के नाम पर चलेगा ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान, हर गरीब को मिलेगा अधिकार: मुख्यमंत्री योगी | Ambedkar Jayanti : UP CM Launches 'Zero Poverty' Programme in Honour of Dr. B.R. Ambedkar | Patrika News
लखनऊ

Ambedkar Jayanti 2025: बाबा साहेब के नाम पर चलेगा ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान, हर गरीब को मिलेगा अधिकार: मुख्यमंत्री योगी

Ambedkar Jayanti 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ‘जीरो पॉवर्टी’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के अत्यंत गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है। यह योजना बाबा साहेब के विचारों को समर्पित होगी।

लखनऊApr 14, 2025 / 03:47 pm

Ritesh Singh

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य जो जीरो पॉवर्टी लक्ष्य की ओर बढ़ा

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य जो जीरो पॉवर्टी लक्ष्य की ओर बढ़ा

Ambedkar Jayanti: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक और समाजोपयोगी पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हजरतगंज स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की कि प्रदेश में जल्द ही ‘जीरो पॉवर्टी प्रोग्राम’ की शुरुआत की जाएगी, जिसे बाबा साहेब के नाम पर समर्पित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बदलता मौसम बना किसानों का दुश्मन: गेहूं की फसल पर मंडराया खतरा, चिंता में डूबे अन्नदाता 

 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने समाज के वंचित, शोषित और दलित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। ऐसे महान व्यक्ति के नाम पर गरीबों के लिए यह महाअभियान आरंभ होना उनकी विचारधारा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
 Ambedkar Jayanti

क्या है जीरो पॉवर्टी प्रोग्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि जीरो पॉवर्टी यानी “शून्य गरीबी” कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी स्थिति में न रहे जहां वह बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो। इस कार्यक्रम के पहले चरण में प्रदेश के 14-15 लाख अत्यंत गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। हर ग्राम पंचायत में ऐसे 20-25 परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अब तक सरकारी लाभ से वंचित रहे हैं। उन्हें आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, बिजली, पानी, राशन कार्ड, पेंशन योजनाएं और स्वास्थ्य बीमा जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें

UP में शराब की हेराफेरी पर लगाम: अब थोक विक्रेताओं को पहले करना होगा ऑनलाइन भुगतान 

बाबा साहेब के मूल्यों पर आधारित योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बाबा साहेब के नाम पर इसलिए चलाई जा रही है क्योंकि उन्होंने ही देश में सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के माध्यम से उन्नति का दर्शन दिया था। उन्होंने देश के लिए संविधान रचकर सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने की नींव रखी। सीएम ने कहा, “बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन दलितों, वंचितों और पीड़ितों को न्याय दिलाने में लगा दिया। हम उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित हैं।”
 Ambedkar Jayanti

यूपी बना देश का पहला राज्य

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर गर्व के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो ‘जीरो पॉवर्टी’ के लक्ष्य की ओर औपचारिक कदम बढ़ा रहा है। इससे न केवल प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि यह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
यह भी पढ़ें

Heat Wave का कहर: उत्तर प्रदेश में श्रमिकों की सेहत पर सरकार की नजर, रूटीन हेल्थ चेकअप अनिवार्य

बाबा साहेब को वास्तविक श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब को श्रद्धांजलि महज पुष्प चढ़ाकर नहीं दी जा सकती, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सम्मान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि समाज में कोई भी व्यक्ति शिक्षा, रोजगार और अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब ने अपमान सहा लेकिन भारत का कभी अपमान नहीं होने दिया। उन्होंने खुद को “आदि से अंत तक भारतीय” बताया था। यह देश उनकी विचारधारा और संघर्ष के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
 Ambedkar Jayanti

पिछली सरकारों पर निशाना

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बाबा साहेब के नाम का राजनीतिक लाभ तो उठाया, लेकिन उनके आदर्शों को लागू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कांग्रेस और सपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाबा साहेब के स्मारकों के निर्माण को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, “सपा ने कहा था कि अगर बाबा साहेब का स्मारक बना तो उसे तोड़ा जाएगा। लेकिन आज वही स्मारक पूरे देश में सम्मान का प्रतीक बन चुका है।”
यह भी पढ़ें

बैसाखी पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान – ‘धर्मांतरण पर रोक जरूरी

सीएम युवा उद्यमी योजना का विस्तार

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत अब तक 30,000 से अधिक युवाओं को बिना गारंटी और ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। इस योजना का उद्देश्य है कि एससी, एसटी और पिछड़े वर्गों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगले चरण में प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
 Ambedkar Jayanti

पंचायती शौचालयों को मिलेगा नियमित मानदेय

सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों की देखभाल के लिए नियुक्त महिलाओं को अब नियमित रूप से मानदेय दिया जाएगा। इससे ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक नई बस सेवा शुरू, सीएम योगी के निर्देश पर यीडा क्षेत्र को मिलेगी नई रफ्तार

बाबा साहेब की शिक्षा पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी और समाज के वंचित वर्ग को जागरूक और शिक्षित करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि अगली पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य मिल सके।

Hindi News / Lucknow / Ambedkar Jayanti 2025: बाबा साहेब के नाम पर चलेगा ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान, हर गरीब को मिलेगा अधिकार: मुख्यमंत्री योगी

ट्रेंडिंग वीडियो