अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में बड़े संख्या में लोग साथ आएंगे। इनके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में और बहार के प्रदेशों में बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी जो लोग दूसरे दलों से आना चाहते हैं उनलोगों को शामिल करके जो पीडीए लड़ाई है इसे और मजबूत बनाने का काम करेंगे।
क्या है अखिलेश के बयान की वजह
अखिलेश यादव के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश यादव का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो वोट बैंक का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की कोशिश करने में जुट गई है। सपा कांग्रेस में सेंधमारी करके पहले सवर्णों का हमदर्द बनने की कोशिश करेगी और फिर अन्य दलों पर निशाना साध सकती है। सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार पर निशान साधा और कहा कि इस सरकार को ज़ीरो ही ज़ीरो दिखाई दे रहा है क्योंकि खुद ज़ीरो होने जा रहे हैं। किसी अस्पताल में चले जाएं, गरीब को इलाज नहीं मिल रहा है, गरीब धक्के खा रहा है। बहुत सारे लोगों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आज भी भगवान हैं, उनसे तुलना किसी की नहीं हो सकती। जिस दिन तुमने एनएसजी वापस ली थी उसी समय नियत और मंशा समझ गया था कि डराने चाहते हो, जो डरपोक लोग हैं वो एनएसजी रखे हुए हैं।