अटल मार्ग कहलाएगी नवाबी रोड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित नवाबी रोड का नाम बदलने की भी घोषणा की है। नवाबी रोड अब अटल मार्ग कहलाएगा। नैनीताल में पनचक्की से आईटीआई मार्ग गुरु गोलवलकर मार्ग नाम से जाना जाएगा। यूएसनगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी करने का निर्णय हुआ है। ये भी पढ़ें-
सीएम बोले, अब किसी श्रद्धा के टुकड़े नहीं कर सकता कोई आफताब कांग्रेस बोली, ध्यान भटकाने की कोशिश
उत्तराखंड में धामी सरकार के इस निर्णय के साथ ही सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने जगहों के नाम बदलने को, विकास को लेकर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया। उधर, भाजपा ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्थानों का नाम परिवर्तन किया है।