scriptभाजपा नेता ने किशोरी से किया रेप: मुकदमे में लगे आठ घंटे, जानें आरोपी की कुंडली | BJP leader booked for rape of minor in Uttarakhand | Patrika News
लखनऊ

भाजपा नेता ने किशोरी से किया रेप: मुकदमे में लगे आठ घंटे, जानें आरोपी की कुंडली

उत्तराखंड में एक भाजपा नेता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, वर्तमान बीडीसी सदस्य पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है। भारी दबाव के कारण मुकदमा दर्ज करने में आठ घंटे लग गए थे। आरोपी के कारनामों की कुंडली बहुत लंबी है।

लखनऊDec 30, 2023 / 09:17 am

Naveen Bhatt

kamal_rawat.jpg

रेप का आरोपी भाजपा नेता कमल रावत

उत्तराखंड में चम्पावत जिले के तल्लादेश भाजपा मंडल अध्यक्ष, बीडीसी सदस्य कमल रावत पर क्षेत्र की एक किशोरी ने रेप का आरोप लगाया है। शुक्रवार को रेप पीड़िता परिजनों संग कोतवाली पहुंची थी। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी उनके परिवार का पुराना परिचित है। आरोप लगाया कि कमल रावत ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों की सुरक्षा के खातिर पीड़िता कई दिन चुप रही। वहीं, दूसरी ओर कमल रावत इसका फायदा उठाकर दुष्कर्म करता रहा।

संबंधित खबरें

आरोपी के कारनामों की लंबी कुंडली
दुराचार का आरोपी कमल रावत पूर्व में चम्पावत पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का अध्यक्ष भी रहा है। वह सल्ली क्षेत्र से बीडीसी सदस्य भी है। पेशे से ठेकेदार कमल पहले भी विवादों में रहा है। करीब पांच साल पहले कमल रावत ने सरेबाजार मीट विक्रेता को लात घूसों से पीटा था। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था। कुछ माह पूर्व उसने लोनिवि में टेंडर प्रक्रिया के दौरान सरेआम टेंडर तक फाड़ डाले थे। रावत से जुड़े गांव की सड़क पर घटिया डामरीकरण का मुद्दा भी चर्चाओं रहा।
बड़े नेता को हराकर बना था बीडीसी सदस्य
पिछले त्रिस्तरीय चुनाव में कमल रावत चम्पावत के कद्दावर भाजपा नेता गोविंद सामंत को हराकर बीडीसी सदस्य बना था। गोविंद सामंत उस दौरान विधायकी के लिए भाजपा के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे। उस हार की वजह से गोविंद सामंत का ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना भी टूट गया था। हालांकि गोविंद सामंत ने अपने गुट की नेता को ब्लॉक प्रमुख बनाकर कई धुरंधरों के अरमानों पर पानी फेर दिया था।
मुकदमा दर्ज करने को लेकर भारी दबाव

बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने सुबह ही पुलिस को तहरीर सौंप दी थी। बताया जा रहा है कि मुकदमे को लेकर भारी दबाव पड़ रहा था। इस बीच कोतवाली में ही समझौते का भी प्रयास चलता रहा है। आखिरकार शाम को पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर ही लिया था।
आठ घंटे तक थाने में डटी रही रेप पीड़िता
रेप पीड़िता, उसकी मां और परिजन सुबह दस बजे से पहले ही कोतवाली पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष पर समझौते को लेकर काफी दबाव बन रहा था। बावजूद इसके रेप पीड़िता मुकदमे की मांग पर डटी रही। बाद में कमल रावत के विरोधी गुट ने मुकदमे का दबाव बनाना शुरू कर दिया था।

Hindi News / Lucknow / भाजपा नेता ने किशोरी से किया रेप: मुकदमे में लगे आठ घंटे, जानें आरोपी की कुंडली

ट्रेंडिंग वीडियो