scriptसीएम बोले, अब किसी श्रद्धा के टुकड़े नहीं कर सकता कोई आफताब | CM said, now no one can break any shraddha into pieces | Patrika News
लखनऊ

सीएम बोले, अब किसी श्रद्धा के टुकड़े नहीं कर सकता कोई आफताब

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बरेली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की खूबियां गिनाते हुए कहा कि अब कोई आफताब किसी श्रद्धा के टुकड़े नहीं कर सकेगा।

लखनऊMar 31, 2025 / 06:42 pm

Naveen Bhatt

CM-Pushkar-Singh-Dhami-held-a-public-meeting-in-Bareilly-today

पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बरेली पहुंचे। उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने पर उनका बरेली के इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी से तीन तलाक, हलाला और श्रद्धा जैसे हत्याकांड पर अंकुश लगेगा। सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी कानून संविधान का मूल है, जिसे उत्तराखंड में लागू करके संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। कहा कि यूसीसी से उत्तराखंड में तीन तलाक, हलाला जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। कहा कि यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इससे उत्तराखंड में दिल्ली के श्रद्धा जैसे जघन्य हत्याकांड नहीं होंगे। कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में श्रद्धा के टुकड़े करने वाला कोई आफताब पैदा नहीं हो सकेगा। कहा कि कानून लागू करने की वजह ये भी है कि ऐसी घटनाओं को देख नहीं सकता। उम्मीद जताई कि देवभूमि उत्तराखंड की नदियों की भांति ये कानून भी पूरे भारत तक पहुंचेगा। 

मुस्लिम महिलाएं जता रही सीएम का आभार

उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बरेली में स्वागत किया गया। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में सोमवार का आयोजित स्वागत और अभिनन्दन समारोह में सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद से जब भी उत्तराखंड की मुस्लिम महिलाएं उनसे मिलती हैं तो आभार जताती हैं। क्योंकि इस कानून से एक धर्म विशेष में व्याप्त कुरीतियों से भी निजात मिल है है। मामूली बातों पर तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर नहीं निकाला जा सकता।

Hindi News / Lucknow / सीएम बोले, अब किसी श्रद्धा के टुकड़े नहीं कर सकता कोई आफताब

ट्रेंडिंग वीडियो