scriptडीएम की बड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक के आदेश | DM takes big action, orders for service break of District Excise Officer | Patrika News
लखनऊ

डीएम की बड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक के आदेश

Service Break:डीएम ने ड्यूटी से नदारद मिले आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम के इस सख्त रुख से विभाग में खलबली का माहौल है। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई पर आबकारी अधिकारी एसोसिएशन ने आक्रोश भी जताया है।

लखनऊApr 02, 2025 / 01:15 pm

Naveen Bhatt

Chamoli DM has ordered to break the service of District Excise Officer

डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में छापा मारा

Service Break:डीएम ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ये मामला उत्तराखंड के चमोली जिले का है। डीएम संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में औचक छापेमारी की। डीएम के मुताबिक चमोली में नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन होना है। इसके लिए मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन आदेश के बावजूद वह नहीं आए। ऐसे में डीएम खुद जिला आबकारी कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी नहीं मिले। डीएम के मुताबिक सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से गायब मिले। कार्यालय पीआरडी कर्मचारी के भरोसे चल रहा था। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक करने के साथ ही दोनों कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। आदेश दिए कि तीनों का एक दिन का वेतन भी काटा जाए। डीएम की छापेमारी से आबकारी अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

गुस्से में आबकारी एसोसिएशन

चमोली में आबकारी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई से आबकारी अधिकारी एसोसिएशन गुस्से में है। चमोली प्रकरण पर आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने तीन अप्रैल को मुख्यालय में बैठक बुलाई है। आबकारी अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम जोशी के मुताबिक डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस प्रकरण में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / डीएम की बड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो