दोगुना तक महंगा हो गया हवाई टिकट
होली पर्व के दौरान, यात्री महंगे सफर से जूझते हैं। त्योहारों पर कई यात्रियों को फ्लैक्सी फेयर के चलते सामान्य दिनों के मुकाबले में दोगुना तक किराया चुकाना पड़ता है। दून से दिल्ली तक हवाई सेवा का किराया सामान्य दिनों में 3000-3500 रुपये के बीच रहता है, लेकिन अब यह 7000-8000 रुपये तक पहुंच गया है। बेंगलुरु जाने का किराया भी करीब 7000 रुपये से बढ़कर 12000 से 15000 रुपये हो गया है। फ्लैक्सी फेयर दरअसल, एक ऐसी प्रणाली है, जिसके तहत, जब यात्री संख्या अधिक होती है या मौसम विशेष (जैसे त्योहार, छुट्टियां आदि) के दौरान यात्रा का दबाव बढ़ता है, तो किराये में इजाफा कर दिया जाता है। ये भी पढ़ें-
Cabinet Expansion:राज्य में कैबिनेट विस्तार जल्द, मंत्रीमंडल में फेरबदल के भी आसार ट्रेनों में नहीं मिल रही हैं सीटें
उत्तराखंड के देहरादून से गोरखपुर जाने वाली राप्तीगंगा सप्ताह में एक दिन चलती है। होली तक इस ट्रेन के स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और एसी फर्स्ट क्लास में सभी सीटें बुक हो चुकी हैं, अब वेटिंग चल रही हैं। स्लीपर क्लास में वेटिंग लंबी हो गई है। दून से हावड़ा वाली उपासना के स्लीपर, इकोनॉमिक, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी की सभी सीटें बुक हैं। कुंभ एक्स. भी होली तक फुल हो गई है। देहरादून से वाराणसी वाली जनता एक्स. फुल है। दून-दिल्ली की ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी हैं।