अब किसान केसीसी से पांच लाख तक ले सकेंगे लोन
किसानों को खेती के लिए केसीसी से तीन लाख रुपये तक के ऋण पर तीन फीसदी छूट का प्रावधान है। जो किसान सालभर में ऋण वापस करते हैं उन्हें सिर्फ चार फीसदी ही ब्याज देना पड़ता है। पर, अब किसान केसीसी से पांच लाख तक ऋण ले सकेंगे। इस पर वे तीन फीसदी की छूट ले सकेंगे।
पीएम धन-धान्य योजना में शामिल हो सकते हैं ये जिले
केंद्र सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना में कम उत्पादकता वाले 100 जिलों को शामिल करने की घोषणा की है। इसमें प्रदेश के पांच जिलों के शामिल होने की उम्मीद है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में खरीफ सीजन में करीब 90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बोई गई थीं। दलहनी फसलें 12 लाख हेक्टेयर और तिलहनी फसलें 6.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोई गईं। उत्पादकता के मामले में सोनभद्र, श्रावस्ती, महोबा, चित्रकूट, बांदा, को न्यूनतम माना जाता है। ऐसे में योजना में शामिल होने वाले देश के 100 जिलों में यूपी के ये जिले शामिल हो सकते हैं। योजना में शामिल होने के बाद चयनित जिलों में गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध कराने, सिंचाई व्यवस्था सुधारने, फसल विविधीकरण और ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुधारी जाएगी।