scriptGood News Lucknow Real Estate: यूपी में 3 लाख लोगों का घर का सपना होगा पूरा, 259 रियल एस्टेट परियोजनाओं का रेरा में पंजीकरण | Good News Lucknow Real Estate:Over 3 Lakh Homebuyers to Fulfill Their Dream in UP, 259 Real Estate Projects Registered with RERA | Patrika News
लखनऊ

Good News Lucknow Real Estate: यूपी में 3 लाख लोगों का घर का सपना होगा पूरा, 259 रियल एस्टेट परियोजनाओं का रेरा में पंजीकरण

Lucknow Real Estate: उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने बीते साल में 259 रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण किया, जिसमें लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, और गाजियाबाद में हजारों घरों के निर्माण की योजना है। यह परियोजनाएं प्रदेश के तीन लाख घर खरीदारों को अपने सपनों का घर दिलाएंगी।

लखनऊFeb 02, 2025 / 11:33 am

Ritesh Singh

Lucknow Project

Lucknow Project

Good News RERA Registration: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास से लाखों लोगों का घर का सपना पूरा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा 259 परियोजनाओं का पंजीकरण किया गया है, जिसमें लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, और गाजियाबाद प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश के तीन लाख घर खरीदारों को अपना घर मिलेगा।
यह भी पढ़ें

पुराने लखनऊ में सबसे अधिक 25 अवैध अपार्टमेंट, नोटिस जारी

लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में सबसे अधिक परियोजनाएं

उत्तर प्रदेश में लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में रियल एस्टेट परियोजनाओं की अधिक संख्या पंजीकृत की गई है। लखनऊ में 61 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ है, जिनमें लगभग 54,000 घरों का निर्माण किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर में 51 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ है, जिनमें 1,10,000 से अधिक घरों का निर्माण होने की संभावना है। रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि, ‘‘यह परियोजनाएं प्रदेश के विकास को नई दिशा देंगी और लगभग 2 लाख 70 हजार से अधिक परिवारों को अपने घर मिल सकेंगे। इन परियोजनाओं में लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।’’

निवेश और परियोजनाओं का क्षेत्रफल

लखनऊ की परियोजनाओं का अनुमानित निवेश 6,140 करोड़ रुपये है और कुल भूमि का क्षेत्रफल 10 लाख वर्गमीटर के करीब होगा। वहीं, गौतमबुद्ध नगर की परियोजनाओं का अनुमानित निवेश 21,000 करोड़ रुपये है, जबकि कुल भूमि का क्षेत्रफल 13.5 लाख वर्गमीटर के आसपास है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में 83 अवैध अपार्टमेंट पर चलेगा बुलडोजर, एलडीए ने जारी किया नोटिस – 800 से ज्यादा परिवारों पर संकट 

गाजियाबाद में भी हो रही है रियल एस्टेट विकास

गाजियाबाद में भी रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ है, और यहां पर मध्य एवं उच्च वर्ग के उपभोक्ताओं की अधिक मांग है। रियल एस्टेट सेक्टर में हो रहे इस विकास से ना सिर्फ बड़े शहरों बल्कि छोटे शहरों में भी घर खरीदारों की रुचि बढ़ी है।
यह भी पढ़ें

फिजिकल परीक्षा 10 फरवरी से, एडमिट कार्ड 3 फरवरी को जारी

प्रदेश के रियल एस्टेट विकास में बढ़ी है सुरक्षा और विश्वास
रेरा ने इन परियोजनाओं की गहनता से छानबीन की है, जिससे घर खरीदारों को कोई जोखिम नहीं होगा। रेरा के इस कदम से उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा है और परियोजनाओं के समय पर पूरा होने की संभावना भी ज्यादा है।
Lucknow Real Estate

आधिकारिक आंकड़े और अनुमान

इन परियोजनाओं का पंजीकरण और निवेश प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र के विस्तार को दर्शाता है। इस क्षेत्र में ढांचागत सविधाओं के विकास से रियल एस्टेट की मांग बढ़ी है, खासकर नोएडा, गाजियाबाद, और अन्य प्रमुख शहरों में। यह रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बहुत सकारात्मक संकेत है, जिससे न सिर्फ प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

गृह उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन अवसर

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जो रियल एस्टेट परियोजनाएं पंजीकृत की गई हैं, उनमें से अधिकांश मिड-सेगमेंट और लोअर-सेगमेंट के लिए हैं। इसका मतलब यह है कि प्रदेश के मध्यम और निम्न वर्ग के लोग भी अब अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। रेरा के इस प्रयास से घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहतरीन अवसर हो सकता है।
यह भी पढ़ें

अपार आईडी के लिए कई जिलों में आज भी खुले रहेंगे स्कूल

रेरा की पहल से उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट के विकास को एक नई दिशा मिल रही है। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में रियल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण से लगभग तीन लाख लोगों को अपना घर मिलेगा। प्रदेश में बुनियादी ढांचागत सविधाओं का विकास और रियल एस्टेट क्षेत्र में हो रहा निवेश भविष्य में विकास और खुशहाली का संकेत है।

Hindi News / Lucknow / Good News Lucknow Real Estate: यूपी में 3 लाख लोगों का घर का सपना होगा पूरा, 259 रियल एस्टेट परियोजनाओं का रेरा में पंजीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो