scriptHigh Alert:उत्तरकाशी में आज बड़े एवलांच का खतरा, सात जिलों में बारिश की चेतावनी | High Alert: Danger of big avalanche in Uttarkashi today, rain warning in seven districts | Patrika News
लखनऊ

High Alert:उत्तरकाशी में आज बड़े एवलांच का खतरा, सात जिलों में बारिश की चेतावनी

High Alert:उत्तराखंड में चमोली के बाद अब उत्तरकाशी जिले में एवलांच का खतरा मंडरा रहा है। डीजीआरई चंडीगढ़ और आईएमडी ने जिला प्रशासन को हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए अलर्ड मोड पर रखा है। इसके अलावा आज सात जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी हुआ है।

लखनऊMar 04, 2025 / 08:05 am

Naveen Bhatt

Today, high alert of large avalanche and rain warning has been issued in seven districts in Uttarakhand

उत्तराखंड उत्तरकाशी में आज एवलांच का अलर्ट जारी हुआ है

High Alert:मौसम कल शाम से ही उग्र बना हुआ है। उत्तराखंड के कई जिलों में कल रात बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। राज्य में रविवार और सोमवार दिन भर धूप खिली हुई थी। सोमवार सुबह पर्वतीय इलाकों में खूब पाला गिरा हुआ था। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। देर शाम आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। कल रात राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। आज सुबह से ही आसमान बादलों से पटा हुआ है। इससे ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। लोग अलाव सेंककर ठंड से राहत पाने में जुटे हुए हैं। इधर, आज डीजीआरई चंडीगढ़ और आईएमडी ने उत्तरकाशी जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन के अनुसार, तीन मार्च शाम पांच बजे से चार मार्च शाम पांच बजे तक 24 घंटे के भीतर हिमस्खलन की आशंका है। इसी को देखते हुए प्रशासन और आपदा कंट्रोल रूम ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। वाचर की तैनाती के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।साथ ही आपातकालीन स्थिति को लेकर आपदा कंट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

आईएमडी ने आज उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही आज राज्य में 28 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।

Hindi News / Lucknow / High Alert:उत्तरकाशी में आज बड़े एवलांच का खतरा, सात जिलों में बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो