scriptHouse Tax वसूली में कमी पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कड़ा रुख, कर निरीक्षकों को दिए गए सख्त निर्देश | House Tax Collection: Municipal Commissioner Expresses Anger Over Low House Tax Collection, Issues Strict Directives to Inspectors | Patrika News
लखनऊ

House Tax वसूली में कमी पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कड़ा रुख, कर निरीक्षकों को दिए गए सख्त निर्देश

House Tax Collection: नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हाउस टैक्स वसूली में कमी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। जोन तीन में वसूली की स्थिति को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दी गई और आगामी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए। निरीक्षकों को 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया गया है।

लखनऊDec 28, 2024 / 09:36 am

Ritesh Singh

जोन तीन में हाउस टैक्स वसूली कम होने के कारण नगर आयुक्त ने निरीक्षकों को चेतावनी

जोन तीन में हाउस टैक्स वसूली कम होने के कारण नगर आयुक्त ने निरीक्षकों को चेतावनी

House Tax Collection: नगर निगम के हाउस टैक्स वसूली में कमी के कारण नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई। जोन तीन में इस वित्तीय वर्ष में मात्र ₹4,61,83,212 की वसूली होने पर नगर आयुक्त ने सख्त कदम उठाए। शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे जोन 3 कार्यालय, कपूरथला में नगर आयुक्त ने समस्त कर निरीक्षकों, कर अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कर निरीक्षकों को चेतावनी दी और 31 मार्च तक वसूली के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें

Google ने पकड़ी चोरी: लखनऊ नगर निगम का रोचक मामला, बड़ी संपत्तियों पर हाउस टैक्स वसूली में गड़बड़ी उजागर 

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जोन तीन के वॉर्डों में वसूली की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि कदम रसूल, लाला लाजपत राय, महाकवि जयशंकर प्रसाद, महानगर और मनकामेश्वर वार्ड में हाउस टैक्स की वसूली गत वर्ष की तुलना में कम रही, जबकि अन्य वार्डों में वसूली बढ़ी थी। इस पर नगर आयुक्त ने निरीक्षक मधुरेश कुमार और वीरेंद्र कुमार को चेतावनी दी। साथ ही, आजाद अहमद को बैठक में अनुपस्थित रहने और नकारात्मक वसूली की वजह से एडवर्स एंट्री दी।
यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh में ₹73,094 करोड़ का टैक्स बकाया: सीएजी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा 

नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि 31 मार्च तक किसी भी भवन का कर निर्धारण से छूटना नहीं चाहिए। साथ ही, अनावासीय भवनों की शत प्रतिशत वसूली 15 जनवरी तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके अलावा, जो भी कर निरीक्षक अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें रात 9:00 बजे एसबीएम हाल में भौतिक रूप से बैठक में शामिल होना होगा।
यह भी पढ़ें

 UP State Employees: संपत्ति का ब्योरा देने पर ही होगा प्रमोशन: उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश

नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन कर निरीक्षकों और कर अधीक्षकों का प्रदर्शन अच्छा होगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, और जो लापरवाही करेंगे, उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इस कड़ी कार्रवाई का उद्देश्य वसूली प्रक्रिया को तेज करना और नगर निगम की आय में वृद्धि करना है।
यह भी पढ़ें

New Year पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रोडवेज बस का किराया हुआ कम

नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली को लेकर इस बार कड़ी निगरानी और समीक्षा प्रक्रिया अपनाई है, ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके। नगर आयुक्त की सख्ती से अधिकारियों में चिंता का माहौल है, लेकिन यह कदम नगर निगम के वित्तीय सुधार और विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / House Tax वसूली में कमी पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कड़ा रुख, कर निरीक्षकों को दिए गए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो