scriptMaha Kumbh 2025: 1 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, 254 ट्रेनें तैयार | Maha Kumbh 2025 254 special trains to run from January 1 | Patrika News
प्रयागराज

Maha Kumbh 2025: 1 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, 254 ट्रेनें तैयार

Maha Kumbh 2025: भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी 2025 से करीब 254 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा के लिए होंगी।

प्रयागराजDec 28, 2024 / 10:31 am

Sanjana Singh

Maha Kumbh 2025 Special Trains

Maha Kumbh 2025 Special Trains

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। ऐसे में भारतीय रेलवे भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है। रेलवे लंबी दूरी की महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक जनवरी से शुरू करेगा। 11 जनवरी तक 60 महाकुंभ स्पेशल चलाने की तैयारी है। वहीं, जनवरी में लंबी दूरी की 254 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

महाकुंभ के समय 13 हजार ट्रेनें चलाएगा रेलवे

महाकुंभ के दौरान रेलवे 13,324 ट्रेन चलाने की तैयारी की है। छह चरणों में लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। यहां से 2325 मेला स्पेशल ट्रेनें तमाम रूटों पर चलाई जाएंगी, जबकि 809 ट्रेनें देश के विभिन्न स्थानों से यहां पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें

यात्री ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, 5 ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

प्रमुख स्नानों के दिन चलेंगी 80 ट्रेनें

17 से 27 जनवरी के मध्य लंबी दूरी की 194 मेला स्पेशल प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेंगी। छह से दस फरवरी के बीच 84, 15-24 फरवरी के दौरान 170 और 27 से पांच मार्च के बीच 42 ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा प्रमुख स्नान पर्व के दिन लंबी दूरी की 80 ट्रेनें चलाने की योजना है। 
यह भी पढ़ें

तेजस के लेट होने पर रिफंड नहीं, अब मिलेगी 10 लाख रुपए की सुविधा!

इस रूट पर चलेगी मेमू ट्रेन

फास्ट रिंग मेमू प्रयागराज प्रयाग- अयोध्या-वाराणसी- प्रयागराज और प्रयागराज-रामबाग- वाराणसी-अयोध्या-प्रयागराज तक चलेगी। वहीं, चित्रकूट के लिए भी रिंग रेल सेवा की योजना बनाई गई है, जो वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बांदा- चित्रकूट-मानिकपुर -प्रयागराज-फतेहपु -गोविंदपुरी-उरई-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मार्ग को कवर करेगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Allahabad / Maha Kumbh 2025: 1 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, 254 ट्रेनें तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो