script‘अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये’ FIR के बाद नेहा सिंह राठौर का सरकार को चुनौती | 'If you have guts, then go and bring the heads of the terrorists!' Neha Singh Rathore challenges the government after FIR | Patrika News
लखनऊ

‘अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये’ FIR के बाद नेहा सिंह राठौर का सरकार को चुनौती

Neha Singh Rathore Latest News: ‘अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये। मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइए।’ यह बात नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर किए गए पोस्ट पर FIR होने के बाद कही है।

लखनऊApr 28, 2025 / 01:32 pm

Aman Pandey

Neha Singh Rathore, Neha Singh Rathore FIR, Neha Singh Rathore latest news, Pahalgam terrorist attack, Government criticism India ,Freedom of speech India, BJP criticism ,Neha Singh Rathore controversy ,Social media FIR India, Political censorship India

नेहा सिंह राठौर

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज हुआ है। नेहा पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। अब नेहा सिंह राठौर ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
नेहा ने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद सरकार ने अब तक किया क्या है? मेरे ऊपर एफआईआर। सरकार मेरे ऊपर FIR करवा के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है? अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइए। अपने नाकामी का ठिकरा मेरे पर मढ़ने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे लोकतंत्र में एक एक वोट जरूरी होता है वैसे ही एक एक सवाल भी जरूरी होता है और सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवाल पूछने से है। इसलिए वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहती है।’

नेहा का सरकार से सवाल

नेहा ने आगे कहा, “असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में आपने अब तक किया क्या है? कितने आतंकवादियों का सिर लेकर आए आप। देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या? है कोई जवाब? दरअसल, नहीं है। बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो एफआईआर करवा दो, नौकरी छीन लो।अपमानति कर लो। डरा दो। इसे आप राजनीति कहते हैं। अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है।”
यह भी पढ़ें

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुआ FIR, मामला पहलगाम आतंकी हमले में पोस्ट से जुड़ा

‘भाजपा देश नहीं है, प्रधानमंत्री भगवान नहीं हैं’

“मैं देश के लोगों से सवाल पूछना चाहती हूं क्या यही पाने के लिए वोट दिया था कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और गद्दार कह दिया जाए। भाजपा देश नहीं है। प्रधानमंत्री भगवान नहीं है। लोकतंत्र में आलोचना तो होगी। सवाल भी पूछे जाएंगे। मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइए। सवाल नहीं पूछूंगी मैं।”

Hindi News / Lucknow / ‘अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये’ FIR के बाद नेहा सिंह राठौर का सरकार को चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो