scriptलखनऊ में 6 साल की मासूम की खाला ने की हत्या, घर में आती थी पढ़ाने, हुई गिरफ्तार | Khala killed 6 year old innocent child, police arrested her | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में 6 साल की मासूम की खाला ने की हत्या, घर में आती थी पढ़ाने, हुई गिरफ्तार

Khala killed 6 year old innocent girl child लखनऊ में 6 वर्षीय मासूम की उसकी खाला ने निर्दयता से हत्या कर दी। पिता की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊJul 13, 2025 / 11:05 am

Narendra Awasthi

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी (फोटो सोर्स- 'X' लखनऊ पुलिस सोशल मीडिया)

फोटो सोर्स- ‘X’ लखनऊ पुलिस सोशल मीडिया)

Khala killed 6 year old innocent girl child लखनऊ में टीचर ने 6 वर्षीय मासूम को अपने साथ ले गई और उसकी हत्या कर दी।‌ टीचर मासूम को पढ़ने के लिए घर पर आती थी। हत्या की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पिता ने थाना में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त अपराध में बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच की जा रही है। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की है

संबंधित खबरें

खाला ने की 6 वर्षीय मासूम की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हृदयविदारक घटना हुई है। सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना अंतर्गत बिलासपुर गांव निवासी शमसुद्दीन पुत्री सिद्दीकी ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी 6 वर्षीय पुत्री आइसा को घर में पढ़ाने आने वाली रुबीना अपने साथ ले गई और उसकी हत्या कर दी। रुबीना पत्नी फारूक निवासी चॉदन थाना इंदिरा नगर लखनऊ की रहने वाली है। जो उसकी पत्नी की बहन है। घटना 3 महीना पहले की है इस संबंध में बीएस की धारा 103 एक में मुकदमा दर्ज किया गया था।

क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त अपराध?

पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि उप निरीक्षक रणजीत सिंह, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह और उनकी टीम पिकनिक स्पॉट पर मौजूद थी। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि रुबीना चाँदन कर्बला मार्ग पर से जा रही है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने रुबीना को गिरफ्तार करने के जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर आला कत्ल डंडा भी बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में 6 साल की मासूम की खाला ने की हत्या, घर में आती थी पढ़ाने, हुई गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो