scriptजानें कौन होंगे अगले  मुख्य सचिव, 31 मार्च को खत्म हो रहा सीएस का सेवाकाल | Know who will be the next Chief Secretary, CS's tenure is ending on March 31 | Patrika News
लखनऊ

जानें कौन होंगे अगले  मुख्य सचिव, 31 मार्च को खत्म हो रहा सीएस का सेवाकाल

Next Chief Secretary:राज्य में 31 मार्च को मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल खत्म हो रहा है। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है। इसी को देखते हुए नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर सरकार ने कसरत तेज कर दी है।

लखनऊMar 26, 2025 / 10:03 am

Naveen Bhatt

Senior IAS Anand Bardhan may become the next Chief Secretary of Uttarakhand

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल पूरा होने पर वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए सीएस बन सकते हैं

Next Chief Secretary:नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कसरत तेज कर दी है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है। लिहाजा अब शासन स्तर से नए मुख्य सचिव की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है। कल राधा रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान हो सकता है। ऐसे में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। बता दें कि आनंद बर्द्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्धता हो गई है, लेकिन वह उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं।

इन अफसरों की सेवा अविध पूरी नहीं

उत्तराखंड में आनंद बर्द्धन के बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई है। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं। वहीं 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। इस आधार पर आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। एक-दो दिन के भीतर नए मुख्य सचिव के नाम के ऐलान की संभावना है।
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव मई आखिरी सप्ताह तक कराने की तैयारी, शासन ने सौंपी रिपोर्ट

रतूड़ी बन सकती हैं मुख्य सूचना आयुक्त

उत्तराखंड की मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है।  मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है।

Hindi News / Lucknow / जानें कौन होंगे अगले  मुख्य सचिव, 31 मार्च को खत्म हो रहा सीएस का सेवाकाल

ट्रेंडिंग वीडियो