scriptLatest forecast:22 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट, छह दिन तक बारिश | Latest forecast: Yellow alert for heavy snowfall on January 22, rain for the next six days | Patrika News
लखनऊ

Latest forecast:22 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट, छह दिन तक बारिश

Latest forecast:आईएमडी ने अगले छह दिन तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने पहाड़ों में 22 जनवरी को भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। साथ ही सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की भी संभावना जताई गई है।

लखनऊJan 18, 2025 / 05:15 pm

Naveen Bhatt

Yellow alert has been issued for rain and heavy snowfall in Uttarakhand

उत्तराखंड में 22 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है

Latest forecast:मौसम ने आज करवट बदल ली है। आज सुबह से ही उत्तराखंड के अनेकों स्थानों पर आसमान बादलों से ढका हुआ है। इसके कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग 18 से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है। आईमडी ने खासतौर पर 22 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका भी है। साथ ही उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भी इसका असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

बारिश-बर्फबारी से चुनाव पर असर!

उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। आईएमडी ने 22 और 23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इधर, इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। जगह-जगह स्टारवार चल रहे हैं। बड़े-बड़े नेताओं की जनसभाएं चल रही हैं। लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले ही राज्य भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान जारी हो चुका है। बारिश और बर्फबारी होने की स्थिति में खासतौर पर पर्वतीय जिलों में मतदान पर असर पड़ने की संभावनाएं लोग जता हैं।

Hindi News / Lucknow / Latest forecast:22 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट, छह दिन तक बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो