scriptमहाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं को मच्छर-मक्खियों से मिलेगी निजात, 24 घंटे अलर्ट रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट | Mahakumbh 2025: Vector Control Unit to Ensure Insect-Free Experience for Pilgrims | Patrika News
लखनऊ

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं को मच्छर-मक्खियों से मिलेगी निजात, 24 घंटे अलर्ट रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और स्वस्थ अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को मच्छर और मक्खी मुक्त बनाने के लिए वेक्टर कंट्रोल यूनिट की तैनाती की गई है। इस यूनिट का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव और स्वच्छता को प्राथमिकता देना है।

लखनऊDec 19, 2024 / 05:25 pm

Ritesh Singh

मच्छर-मक्खियों से मुक्त होगा महाकुंभ मेला क्षेत्र

मच्छर-मक्खियों से मुक्त होगा महाकुंभ मेला क्षेत्र

महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य का विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने के लिए वेक्टर कंट्रोल यूनिट को तैनात किया गया है। यह यूनिट मेला क्षेत्र को मच्छर-मक्खियों से पूरी तरह मुक्त रखने के लिए चौबीसों घंटे अलर्ट रहेगी।

महाकुंभ में वेक्टर कंट्रोल यूनिट का व्यापक प्लान तैयार

मेला क्षेत्र में 24 घंटे कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग: वेक्टर कंट्रोल यूनिट ने मेला क्षेत्र को 5 जोन और 25 सेक्टर्स में बांटा है। हर सेक्टर का नेतृत्व असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर करेंगे, जबकि 35 सैनिटेशन सर्किल के माध्यम से मलेरिया इंस्पेक्टर और वर्कर्स की टीम कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग और एंटी लार्वा गतिविधियों को संचालित करेगी।
यह भी पढ़ें

 UP Public Holiday 2025: उत्तर प्रदेश में 2025 के लिए घोषित 24 सार्वजनिक अवकाश: पूरी सूची देखें 

पार्किंग स्थलों पर भी विशेष छिड़काव

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों और शौचालयों पर भी कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। 25 मैजिक गाड़ियों के जरिए कीटनाशक पहुंचाने और निरीक्षण का कार्य होगा।

इमरजेंसी प्लान: हर स्थिति से निपटने को तैयार टीम

45 वर्कर्स की इमरजेंसी टीम तैनात: वेक्टर कंट्रोल यूनिट ने आकस्मिक परिस्थितियों के लिए 45 वर्कर्स की अलग टीम तैयार की है। ये वर्कर्स तीन शिफ्ट में मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और किसी भी आपात स्थिति में कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें

Maha Kumbh security: महाकुंभ 2025: ‘दक्ष’ पुलिसकर्मी, 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी

पेरीफेरी में भी होगा एंटी लार्वा छिड़काव
मेला क्षेत्र के साथ-साथ एक किलोमीटर की परिधि में भी मच्छरों के खतरे को रोकने के लिए नियमित छिड़काव किया जाएगा। पेरीफेरी क्षेत्र के सात जोन में कार्यरत वर्कर्स को आवश्यकता पड़ने पर मेला क्षेत्र में भी तैनात किया जा सकता है।

संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन

रहने और खाने की सुविधा पहली बार: महाकुंभ में तैनात 900 डेली वेजेस वर्कर्स और स्थायी कर्मियों के लिए रहने और खाने की सुविधा का विशेष प्रबंध किया गया है। यह सुविधा उन्हें समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए प्रदान की गई है।
स्थायी और अस्थायी कर्मियों का बेहतर संयोजन
विभिन्न जिलों से 250 स्थायी कर्मियों को बुलाया गया है, जो डेली वेजेस वर्कर्स का सुपरविजन करेंगे। इनमें 45 मलेरिया इंस्पेक्टर, 28 असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर, 5 डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिसर, 80 सुपरवाइजर और 70 प्रशिक्षित फील्ड वर्कर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

 Atal Centenary: सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल जी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

महाकुंभ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में बड़ा कदम

स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मच्छरों और मक्खियों से पूरी तरह निजात दिलाने का प्रयास योगी सरकार की स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल न केवल महाकुंभ को सुखद अनुभव बनाएगी, बल्कि स्वच्छता के नए मानक भी स्थापित करेगी।

Hindi News / Lucknow / महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं को मच्छर-मक्खियों से मिलेगी निजात, 24 घंटे अलर्ट रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो