महाकुंभ में वेक्टर कंट्रोल यूनिट का व्यापक प्लान तैयार
मेला क्षेत्र में 24 घंटे कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग: वेक्टर कंट्रोल यूनिट ने मेला क्षेत्र को 5 जोन और 25 सेक्टर्स में बांटा है। हर सेक्टर का नेतृत्व असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर करेंगे, जबकि 35 सैनिटेशन सर्किल के माध्यम से मलेरिया इंस्पेक्टर और वर्कर्स की टीम कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग और एंटी लार्वा गतिविधियों को संचालित करेगी।UP Public Holiday 2025: उत्तर प्रदेश में 2025 के लिए घोषित 24 सार्वजनिक अवकाश: पूरी सूची देखें
पार्किंग स्थलों पर भी विशेष छिड़काव
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों और शौचालयों पर भी कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। 25 मैजिक गाड़ियों के जरिए कीटनाशक पहुंचाने और निरीक्षण का कार्य होगा।इमरजेंसी प्लान: हर स्थिति से निपटने को तैयार टीम
45 वर्कर्स की इमरजेंसी टीम तैनात: वेक्टर कंट्रोल यूनिट ने आकस्मिक परिस्थितियों के लिए 45 वर्कर्स की अलग टीम तैयार की है। ये वर्कर्स तीन शिफ्ट में मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और किसी भी आपात स्थिति में कार्रवाई करेंगे।Maha Kumbh security: महाकुंभ 2025: ‘दक्ष’ पुलिसकर्मी, 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी
पेरीफेरी में भी होगा एंटी लार्वा छिड़कावमेला क्षेत्र के साथ-साथ एक किलोमीटर की परिधि में भी मच्छरों के खतरे को रोकने के लिए नियमित छिड़काव किया जाएगा। पेरीफेरी क्षेत्र के सात जोन में कार्यरत वर्कर्स को आवश्यकता पड़ने पर मेला क्षेत्र में भी तैनात किया जा सकता है।
संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन
रहने और खाने की सुविधा पहली बार: महाकुंभ में तैनात 900 डेली वेजेस वर्कर्स और स्थायी कर्मियों के लिए रहने और खाने की सुविधा का विशेष प्रबंध किया गया है। यह सुविधा उन्हें समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए प्रदान की गई है।विभिन्न जिलों से 250 स्थायी कर्मियों को बुलाया गया है, जो डेली वेजेस वर्कर्स का सुपरविजन करेंगे। इनमें 45 मलेरिया इंस्पेक्टर, 28 असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर, 5 डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिसर, 80 सुपरवाइजर और 70 प्रशिक्षित फील्ड वर्कर्स शामिल हैं।