दरअसल, विभागों में रेजिडेंट डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने में आसानी होगी। मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेंगे। रेडियोडाग्यनोसिस में 16 व लैब मेडिसिन में तीन जूनियर रेजिडेंट की तैनाती होगी। इससे जांच का इंतजार कम होगा।
मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट पद पर भी होगी भर्ती
मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट पद पर भी एक नियुक्ति होनी है। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र लेकर आने होंगे। इस संबंध में संस्थान प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 155 नए नर्सिंग ऑफिसर मिलेंगे
पीजीआई को 155 नए नर्सिंग ऑफिसर मिले हैं। संस्थान ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाल दी है। चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है। यह विज्ञापन जून 2024 में निकाला गया था। वेबसाइट के साथ ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से भी सूचना दे दी गई है। अभ्यर्थियों को 23 मार्च तक रिपोर्ट करने को कहा गया है।