scriptSkin Diseases: न क्रीम, न दवा-सिर्फ एक सर्जरी और स्किन प्रॉब्लम खत्म! लखनऊ के डॉक्टरों का कमाल | Skin Diseases: No cream, no medicine- just one surgery and rare skin problem is solved! Amazing work of Lucknow doctors | Patrika News
लखनऊ

Skin Diseases: न क्रीम, न दवा-सिर्फ एक सर्जरी और स्किन प्रॉब्लम खत्म! लखनऊ के डॉक्टरों का कमाल

Skin Diseases: लखनऊ के डॉक्टरों ने कामल कर दिया है। न क्रीम, न दवा-सिर्फ एक सर्जरी से डॉक्टरों ने त्वचा की दुर्लभ बीमारी से युवती को निजात दिलाई है।

लखनऊMar 05, 2025 / 09:55 am

Aman Pandey

Skin Diseases ,Skin Diseases Treatment,Rare skin condition ,Skin surgery, Dermatology treatment ,Plastic surgery ,Skin growth removal, Keloid treatment, Cosmetic surgery ,Skin disorder cure, Medical breakthrough, Scar removal, Advanced dermatology ,Skin health, Skin care innovation,Dermatologist expert
Dermatology Treatment: आलमबाग चंदर नगर के 50 बेड संयुक्त अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों को आसानी से इलाज मिल सकेगा। सर्जनों की टीम ने इस अस्पताल में पहली बार स्टर्नल केलॉइड (त्वचा का अतिरिक्त विकास) की बीमारी से पीड़ित युवती का सफल ऑपरेशन कर बीमारी से राहत दिलायी है। ऑपरेशन के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है।
आलमबाग की युवती (25) को लंबे समय से स्टर्नल केलॉइड बीमारी थी। उसके सीने पर त्वचा का अतिरिक्त विकास (गले और सीने के बीच का हिस्सा) हो गया था। इससे खूबसूरती को लेकर युवती आत्मविश्वास खोने लगी थी। युवती ने चंदर नगर में सर्जन डॉ. देवाशीष शर्मा को ओपीडी में दिखाया। सर्जन डॉ. देवाशीष शर्मा, डॉ. ई. अहमद एनेस्थीसिया डॉ. अभिषेक कुमार राय, नर्स राधा, ओटी अटेंडेंट संदीप व निखिल की टीम के साथ युवती की रोटेशन तकनीक से सर्जरी की।

क्या है स्टर्नल केलॉइड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. देवाशीष शर्मा ने बताया कि चोट के स्थान पर विकसित होने वाले स्कार ऊतक असाधारण तरीके से शरीर के किसी हिस्से में फैलने लगते हैं। प्रभावित हिस्सा त्वचा से ऊपर की ओर ऊभर जाता है। इसके होने के कारणों में त्वचा जल जाना, केमिकल से प्रभावित होना या फिर चोट लगने जैसे कट लगना, खरोंच आना पाया गया है।

Hindi News / Lucknow / Skin Diseases: न क्रीम, न दवा-सिर्फ एक सर्जरी और स्किन प्रॉब्लम खत्म! लखनऊ के डॉक्टरों का कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो