सूर्य से प्रचंड ज्वालाएं उठेंगी
आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण संस्थान नैनीताल के वैज्ञानिकों के मुताबिक सौर चक्र-25 के आज तक के सर्वाधिक सक्रिय रहने की संभावना तब और प्रबल हो गई जब 2025 की शुरुआत में ही 4 जनवरी को सूर्य से सर्वाधिक तीव्रता वाली एक प्रचंड सौर ज्वाला निकली थी। यह ज्वाला एक्स कैटेगरी की थी जो सर्वर्वाधिक प्रबल ज्वाला मानी जाती है। इसकी तस्वीर अमेरिका की एजेंसी महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने कैद की थी। वह तस्वीरें नासा ब्लॉग्स पर उपलब्ध हैं। ये भी पढ़ें-
PCS मुख्य परीक्षा की तिथि आयोग ने की घोषित, देखें शेड्यूल साल 1755 से रखे जा रहे रिकॉर्ड
वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25वें सौर चक्र के दौरान साल 2025 में चरम पर सनस्पॉट गतिविधियों की संभावना है। इससे पूर्व सौर चक्र 24 की अवधि 2008 से 2019 के बीच 11 साल की थी। इन वर्षों में सौर गतिविधियां बहुत न्यून रहीं। सौर चक्रों के नियमित रिकॉर्ड रखने की शुरुआत साल 1755 से हुई थी। वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य की गतिविधि 2025 में पूरे वर्ष तीव्र रहने की उम्मीद है। इस अवधि में सौर ज्वालाओं, कोरोनल मास इंजेक्शन (सीएमई) और भू-चुंबकीय तूफानों में वृद्धि देखी जाएगी। जुलाई 2025 में 115 सनस्पॉट के शिखर के साथ सौर गतिविधि अधिकतम हो सकती है।