मंत्रिमंडल नए चेहरे शामिल होने तय!
हालांकि सूत्र का ये भी दावा है कि लगभग आधा दर्जन नए चेहरों का योगी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है। वहीं, मौजूदा मंत्रियों में से कुछ के विभाग बदलने की तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखाने की चर्चा है। विपक्ष जिस तरह से पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों का एक साथ जोड़ने की कोशिशों में जुटा है, उसको देखते हुए मंत्रिमंडल में काउंटर करने की नीति पर विचार किया जा रहा है।
जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने पर चर्चा
इसके अलावा भाजपा के सांगठनिक चुनाव भी चल रहे हैं। यूपी में अब तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए थे। लेकिन, बाद में शीर्ष नेतृत्व ने 30% महिला और दलित को अध्यक्ष बनाने की बात कही थी। इसी वजह से इसे रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि शनिवार को इस जेपी नड्डा से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी से भी इस विषय पर चर्चा हुई।
यूपी भाजपा अध्यक्ष को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
यूपी भाजपा अध्यक्ष को लेकर बात करें तो अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। केंद्रीय नेतृत्व पंचायत चुनाव-2026 और विधानसभा चुनाव-2027 के जातीय समीकरण को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता है। उनका मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष किसी ऐसे शख्स को बनाया जाए जो योगी सरकार से बेहतर तालमेल बिठाकर चल सकें। मोदी और योगी की मुलाकात ने कई मंत्रियों की टेशन बढ़ा दी है। किसी को अपना विभाग बदलने का डर है तो किसी को मंत्री पद छिनने की चिंता सता रही है। जो मंत्री कल तक अपनी ऊपर तक पहुंच बता रहे थे, वे सब छोड़ अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुट गए हैं।
सबसे ज्यादा चिंतित वे मंत्री हैं, जिनके कामकाज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाखुश हैं। ऐसे मंत्री अपनी फाइल दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में ये शामिल
उत्तर प्रदेश में कई मंत्री प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में भी शामिल हैं। दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने बुलाई बैठक
दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। 10 मार्च को लोकभवन में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाने के साथ ही सभी मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। होली से पहले होने वाली यह दोनों बैठकें अहम बताई जा रही हैं।