scriptUP Cabinet Decision: योगी सरकार करेगी महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, महाकुंभ को बनाएगी ऐतिहासिक | UP Cabinet Decision: Yogi Government to Organize Grand Roadshow in India and Abroad for Mahakumbh 2025 | Patrika News
लखनऊ

UP Cabinet Decision: योगी सरकार करेगी महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, महाकुंभ को बनाएगी ऐतिहासिक

UP Cabinet Decision: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लिए गए ऐतिहासिक फैसले, महाकुंभ 2025 के लिए सरकार ने 220 नये वाहनों की खरीद का भी लिया फैसला।

लखनऊNov 22, 2024 / 09:44 pm

Ritesh Singh

मंत्रियों के नेतृत्व में देश के सभी बड़े शहरों और विदेशी धरती पर फहरेगी महाकुम्भ की पताका

मंत्रियों के नेतृत्व में देश के सभी बड़े शहरों और विदेशी धरती पर फहरेगी महाकुम्भ की पताका

UP Cabinet Decision: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में महाकुंभ 2025 को लेकर बड़े फैसले लिए गए। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सरकार ने देश और विदेश में भव्य रोड शो करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें

Lucknow 25th International Chief Justice Conference: वसुधैव कुटुंबकम’ भारत का शाश्वत संदेश : योगी आदित्यनाथ

सरकार का उद्देश्य सनातन धर्म की महिमा और भारतीय संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस रोड शो की जिम्मेदारी नगर विकास विभाग को सौंपी गई है और फिक्की (FICCI) और सीआईआई (CII) जैसे बड़े संगठन इसमें सहयोग करेंगे।

महाकुंभ 2025: देश और विदेश में भव्य रोड शो का आयोजन

देशभर के प्रमुख शहरों में होंगे आयोजन

महाकुंभ 2025 की लोकप्रियता और उसकी पवित्रता को प्रचारित करने के लिए देश के 15 बड़े शहरों में भव्य रोड शो आयोजित किए जाएंगे। इनमें नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

विदेशों में भी पहुंचेगी महाकुंभ की गूंज

भारतीय संस्कृति के प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस समेत अन्य देशों में भी रोड शो का आयोजन किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब महाकुंभ को इस तरह से वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CM योगी आदित्यनाथ ने 701 वन दरोगाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का उदाहरण 

रोड शो का अनुमानित खर्च

प्रत्येक शहर में होने वाले रोड शो पर लगभग 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। आयोजन का खर्च नगर विकास विभाग वहन करेगा।

महाकुंभ के लिए 220 नए वाहन खरीदने की मंजूरी

महाकुंभ के आयोजन में व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार ने 220 नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी है। इन वाहनों में 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसें शामिल हैं। इसके लिए सरकार 27.48 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

महाकुंभ 2025: क्या होगा खास

भव्य आयोजन: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होगा महाकुंभ।
मिशन मोड पर तैयारी: सरकार ने इसे एक मिशन की तरह तैयार करना शुरू कर दिया है।
सांस्कृतिक गौरव: सनातन संस्कृति को देश-विदेश में प्रचारित करने का अनूठा प्रयास।
सुविधाएं: लाखों श्रद्धालुओं के लिए बेहतर परिवहन और सुविधाओं का इंतजाम।

महाकुंभ 2025: एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संगम

महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कला, और इतिहास के गौरव का प्रतीक है। इस बार योगी सरकार इसे एक वैश्विक स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। चाहे देश के महानगर हों या विदेशों के प्रमुख स्थल, हर जगह भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की अमिट छवि प्रस्तुत की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Punjabi Singer Diljit Dosanjh in Lucknow: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो से पहले इकाना स्टेडियम को नगर निगम का नोटिस

महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार की यह पहल न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का कार्य करेगी, बल्कि इसे नई पीढ़ी और विश्व समुदाय तक भी पहुंचाएगी।

Hindi News / Lucknow / UP Cabinet Decision: योगी सरकार करेगी महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, महाकुंभ को बनाएगी ऐतिहासिक

ट्रेंडिंग वीडियो