scriptमानसून 2025: भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट | up-rains-heavy-rain-in-these-districts-of-uttar-pradesh-in-next-48-hours-imd-heavy-rain-alert | Patrika News
लखनऊ

मानसून 2025: भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना के गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने घाट खाली कराए और राहत-बचाव दलों को अलर्ट कर दिया है।  

लखनऊJul 01, 2025 / 04:06 pm

Ritesh Singh

नदियों का जलस्तर बढ़ा फोटो सोर्स : Patrika

नदियों का जलस्तर बढ़ा फोटो सोर्स : Patrika


UP rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए व्यापक स्तर पर बारिश का सिलसिला शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर , सीतापुर , बाराबंकी , वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ और मिर्जापुर सहित 35 से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट संकेत देता है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

मेहरबान हुआ मानसून, कई जिलों में झमाझम बारिश से राहत और अलर्ट दोनों 

लखनऊ में दिनभर बादल, दोपहर से शुरू हुई झमाझम

राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक धीमा हो गया। आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, गोमतीनगर और इंदिरानगर जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। नगर निगम ने राहत कार्य के लिए अतिरिक्त पंप लगवाए हैं और वाटर लॉगिंग वाले इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है।
 Heavy Rain

 नदियां उफान पर, खाली कराए गए घाट

 गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नागवासुकी, संगम और छतनाग घाट पर जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए घाटों को एहतियातन खाली कराना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने नाविकों को अलर्ट रहने को कहा है और नदी किनारे रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैदी से तैनात की गई हैं।
यह भी पढ़ें

 बारिश के बाद चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल लखनऊ, रविवार से राहत के आसार

मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 3 दिन और भारी

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने मानसूनी सिस्टम के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता ज्यादा होगी। 3 जुलाई तक कई स्थानों पर 100 मिमी से अधिक वर्षा हो सकती है। यह बारिश जहां गर्मी से राहत देगी, वहीं निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा कर सकती है।
 Heavy Rain

फसल के लिए वरदान लेकिन सावधानी जरूरी

बारिश से खेतों में नमी बढ़ने से धान, मक्का और बाजरा जैसी खरीफ फसलों की बुवाई को बल मिलेगा। किसानों के चेहरे पर उम्मीद की किरण नजर आ रही है। हालांकि, अत्यधिक वर्षा होने पर खेतों में जलभराव और फसलों को नुकसान का खतरा भी बना हुआ है। कृषि विभाग ने किसानों को जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें

मौसम हुआ सुहावना: लखनऊ में शुरू हुई झमाझम बारिश और तेज हवा, लोगों ने ली राहत की सांस 

नगर निगम और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

राजधानी लखनऊ में नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी जल निकासी की निगरानी कर रहे हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार  ने बताया कि सभी जोन में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और 24 घंटे की निगरानी टीम बनाई गई है। वहीं जिलाधिकारी विकास जी  ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि बिजली कटौती, जलभराव और यातायात अवरोध जैसी स्थितियों पर तत्काल कार्रवाई करें। स्कूलों और अस्पतालों के पास विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।

ट्रैफिक और जनजीवन पर असर

तेज बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। शहीद पथ, कैसरबाग, निशातगंज, और अलीगंज में वाहन रेंगते नजर आए। बारिश के दौरान खुले मैनहोल और फिसलन भरी सड़कों से कई बाइक सवार फिसल कर गिर गए। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को धीमी गति से चलाने और पैदल यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
 Heavy Rain

स्कूलों में छुट्टी या बदलाव की संभावना

बारिश की चेतावनी को देखते हुए कुछ जिलों में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को छुट्टी देने पर विचार किया जा रहा है। कई निजी स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग स्थिति का मूल्यांकन कर निर्णय लेगा।
यह भी पढ़ें

लखनऊ समेत पूरे यूपी में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट

  • मौसम विभाग द्वारा चार प्रकार के अलर्ट जारी किए जाते हैं:
  • ग्रीन (कोई चेतावनी नहीं)
  • येलो (सतर्कता की जरूरत)
  • ऑरेंज (तैयारी की जरूरत, भारी प्रभाव की संभावना)
  • रेड (आपदा जैसे हालात, तत्काल कार्रवाई की जरूरत)
  • ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि संभावित गंभीर मौसम को देखते हुए प्रशासन और आमजन को पूरी तैयारी रखनी चाहिए।
 Heavy Rain

लोगों को दी गई  सावधानियां

  • प्रशासन और मौसम विभाग ने नागरिकों को निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
  • निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें
  • अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें
  • बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
  • बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाए रखें
  • सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें
यह भी पढ़ें

बारिश बनी किसानों की आफत, खेतों में जलभराव से फसलें तबाह

मौसम की मार और प्रशासन की तैयारी की परीक्षा

इस बार मानसून ने शुरुआत से ही अपने तेवर दिखा दिए हैं। प्रशासन के सामने जहां एक ओर चुनौती है कि लोगों को राहत मिले, वहीं जनसहभागिता भी जरूरी है। लखनऊ से लेकर  पूर्वांचल तक, हर शहर और गांव को इस बारिश के असर के लिए तैयार रहना होगा। सावधानी, जागरूकता और प्रशासन की तत्परता ही आने वाले दिनों को सुरक्षित बना सकती है।

Hindi News / Lucknow / मानसून 2025: भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो