कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी है। सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से ऊंची और गहराई समुद्र से ज्यादा है। इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती। उन्होंने सपा और उसके नेताओं पर भी तीखा हमला बोला। सीएम ने संभल में धार्मिक स्थलों पर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वहां श्रीहरि विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। वहां के धार्मिक स्थलों को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास हुआ। हमारी सरकार ने न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की और दंगाइयों को भी सख्त संदेश दिया। धर्म परिवर्तन और घर वापसी के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि अगर कोई अंतर्मन से अपने धर्म में लौटना चाहता है, तो उसका स्वागत होना चाहिए।
विदेशी आक्रांताओं की विरासत पर गौरव करने वाले नहीं समझेंगे महाकुंभ
सीएम ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं की विरासत पर गौरव की अनुभूति करने वाले महाकुंभ को नहीं समझेंगे। इसलिए उनको कुंभ का आयोजन, अयोध्या का विकास, काशी का कायाकल्प और मथुरा-वृंदावन का सौंदर्य अच्छा नहीं लगता है। उनको बांटना अच्छा लगता है। वह जाति, क्षेत्र, भाषा और अन्य मुद्दों के आधार पर बांटेंगे। फिर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करेंगे। उन लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती हैं।