scriptWinter Vacation: खुशखबरी! लखनऊ के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कक्षा 9 से 12 के लिए बदला टाइम | Winter Vacation schools closed till January 11 time table changed for classes 9 to 12 in lucknow UP | Patrika News
लखनऊ

Winter Vacation: खुशखबरी! लखनऊ के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कक्षा 9 से 12 के लिए बदला टाइम

Winter Vacation in Lucknow: लखनऊ में सभी स्कूलों को 11 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड्स के स्कूलों पर लागू होगा। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के लिए विशेष समय-सारिणी और व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

लखनऊJan 05, 2025 / 08:48 pm

Prateek Pandey

School Closed In Lucknow
School Holiday: डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शीतलहर और मौसम विभाग की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ये हुई व्यवस्था

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए यदि विद्यालयों में अवकाश नहीं है तो कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं। अगर ऑनलाइन कक्षाएं संभव न हों तो स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश

यदि स्कूल खुले रहते हैं तो ठंड से बचाव के लिए खास इंतजाम किए जाने होंगे। विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि की व्यवस्था भी की जाए। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों को बाहर या खुले में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।
lucknow winter vacation news

यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता समाप्त

इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। डीएम ने सलाह दी है कि विद्यार्थी गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल आएं, जो ठंड से बचाव में सक्षम हों। इस आदेश का उद्देश्य बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाना है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। वहीं प्रैक्टिकल, कक्षाएं और परीक्षाएं आयोजित करने के दौरान स्कूल प्रबंधन को विशेष सावधानी बरतनी होगी।

Hindi News / Lucknow / Winter Vacation: खुशखबरी! लखनऊ के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कक्षा 9 से 12 के लिए बदला टाइम

ट्रेंडिंग वीडियो