scriptयोगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेशवासियों को मिलेगी ये सुविधा, नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर | Yogi adityanath government process of increasing electricity load to be online | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेशवासियों को मिलेगी ये सुविधा, नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है।

लखनऊMar 16, 2025 / 01:45 am

Krishna Rai

yogi adityanath 2025
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह नई सुविधा शुरू की है, जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके अपनी बिजली लोड बढ़वा सकेंगे।

 प्रदेशवासियों को मिलेगी ये सुविधा

अब तक बिजली लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। फॉर्म भरने, दस्तावेज जमा करने और अधिकारियों से मिलने में न सिर्फ समय लगता था, बल्कि कई बार अनावश्यक परेशानी भी होती थी। लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं का समय बचेगा और काम में पारदर्शिता आएगी।

डिजिटल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है यूपी सरकार

UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश को डिजिटल यूपी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस नई डिजिटल सुविधा से उपभोक्ताओं को तेजी, स्पष्टता और समय पर सेवा मिलेगी। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
उपभोक्ताओं को UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाना होगा।

वेबसाइट पर “लोड परिवर्तन अनुरोध” के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद, अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

इसके साथ ही, उपभोक्ता आवेदन की स्थिति को भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

गंगा में डूबे चार दोस्त अपडेट: गोताखोर तलाश में लगे, मचा कोहराम, परिजनों में छाया मातम

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेशवासियों को मिलेगी ये सुविधा, नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो