scriptCG 5th Board Exam Result: 5वीं के रिजल्ट का हो रहा इंतजार, आत्मानंद में 6वीं में 5 मई तक ही आवेदन… | CG 5th Board Exam Result: Application class 6 in Atmanand | Patrika News
महासमुंद

CG 5th Board Exam Result: 5वीं के रिजल्ट का हो रहा इंतजार, आत्मानंद में 6वीं में 5 मई तक ही आवेदन…

CG 5th Board Exam Result 2025: महासमुंद जिले में पांचवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं। इधर, आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में 5 मई को आवेदन की अंतिम तिथि है।

महासमुंदApr 26, 2025 / 12:41 pm

Shradha Jaiswal

CG 5th Board Exam Result: 5वीं के रिजल्ट का हो रहा इंतजार, आत्मानंद में 6वीं में 5 मई तक ही आवेदन...
CG 5th Board Exam Result: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पांचवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं। इधर, आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में 5 मई को आवेदन की अंतिम तिथि है। इस कारण छठवीं कक्षा के लिए अब तक एक भी छात्र के आवेदन नहीं आए हैं। कक्षा नवमीं में भी एडमिशन इसी वजह से नहीं हो पाया है। छात्रों को पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट आने का इंतजार है। मार्च में पांचवीं और आठवीं की परीक्षा हुई थी।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam Result 2025: इस दिन आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, इन छात्रों को मिलेगा बोनस अंक..

CG 5th Board Exam Result: 5वीं का रिजल्ट आया नहीं…

आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में सीट लिमिट नहीं है। छात्र रिजल्ट आने के पहले ही आवेदन लेकर जा रहे हैं। वर्तमान में छठवीं व नवमी के लिए आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में एक भी आवेदन नहीं आए हैं। पांच मई आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अंग्रेजी मीडियम स्कूल की तुलना में हिंदी माध्यम स्कूलों में सीटों को लेकर जद्दोजहद नहीं होती है। सीट लिमिट की संख्या समाप्त कर दी गई है।

अंग्रेजी माध्यम में सीटें कम

हालांकि, इसके बाद भी कुछ वर्षों से हिंदी मीडियम स्कूल के लिए छात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैं। आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य एचके आचार्य ने बताया कि अभी छठवीं कक्षा के लिए एक भी आवेदन नहीं आए हैं। कुछ छात्र आवेदन लेकर जा रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया में तेजी आएगी।
अंग्रेजी मीडियम में कक्षा पहली में सीटों के लिए जद्दोजहद होगी। अंग्रेजी मीडियम में सीटें लिमिट होती हैं। पिछले वर्ष 13 आत्मानंद स्कूलों में पहली में 95 छात्रों ने एडमिशन लिया था। शहरी क्षेत्रों में पहली में पढ़ाने के लिए डिमांड ज्यादा है। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नयापारा में ही सबसे ज्यादा 659 छात्र पढ़ रहे हैं।

Hindi News / Mahasamund / CG 5th Board Exam Result: 5वीं के रिजल्ट का हो रहा इंतजार, आत्मानंद में 6वीं में 5 मई तक ही आवेदन…

ट्रेंडिंग वीडियो