CG Crime: छत्तीसगढ़ के महामुंद में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि घर के मुखिया की लाश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। वहीं अन्य तीन की लाश लाश कमरे में मिली। हालांकि इस घटना को हत्या की नजर से भी देखा जा रहा है। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद किया है। इधर इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस सबूत जुटा रही है। वहीं लोगों से भी पूछताछ किया जा रहा है।
जिले के बागबहरा इलाके का यह मामला है। मृतक कन्या शाला में चपरासी का काम करता था, जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की बताई जाती है। पूरा परिवार रात 11:00 बजे तक जग रहा था। उसके बाद सुबह होने पर चारों की लाश कमरें में मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। डॉग स्क्वाड घटनास्थल की जांच कर रहा है। बताया गया कि प्यून का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पास में ही उसकी पत्नी और दो बच्चे का शव मिला।
जानकारी के अनुसार मृतक बसंत पटेल अपनी पत्नी भारती और 11 वर्षीय बच्ची व 4 साल के बेटे के हाऊसिंग बोर्ड में रहता था। आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। जिसके बाद डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची।
Hindi News / Mahasamund / CG Crime: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कमरे में मिली लाश, मंजर देख सहम गए लोग