scriptCG Crime: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कमरे में मिली लाश, मंजर देख सहम गए लोग | CG crime: 4 people of the same family died in Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

CG Crime: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कमरे में मिली लाश, मंजर देख सहम गए लोग

CG crime: महासमुंद जिले के बागबहरा इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई..

महासमुंदMay 14, 2025 / 01:18 pm

चंदू निर्मलकर

Mahasamund Murder case
CG Crime: छत्तीसगढ़ के महामुंद में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि घर के मुखिया की लाश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। वहीं अन्य तीन की लाश लाश कमरे में मिली। हालांकि इस घटना को हत्या की नजर से भी देखा जा रहा है। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद ​किया है। इधर इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस सबूत जुटा रही है। वहीं लोगों से भी पूछताछ किया जा रहा है।

CG Crime: पुलिस ने कहा- जल्द होगा खुलासा

जिले के बागबहरा इलाके का यह मामला है। मृतक कन्या शाला में चपरासी का काम करता था, जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की बताई जाती है। पूरा परिवार रात 11:00 बजे तक जग रहा था। उसके बाद सुबह होने पर चारों की लाश कमरें में मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। डॉग स्क्वाड घटनास्थल की जांच कर रहा है। बताया गया कि प्यून का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पास में ही उसकी पत्नी और दो बच्चे का शव मिला।
CG Crime news, Mahasamund news
यह भी पढ़ें

CG Crime: अवैध संबंध का खौफनाक अंत,पति ने युवक की कर दी हत्या

पति, पत्नी और 2 बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक बसंत पटेल अपनी पत्नी भारती और 11 वर्षीय बच्ची व 4 साल के बेटे के हाऊसिंग बोर्ड में रहता था। आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। जिसके बाद डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची।

Hindi News / Mahasamund / CG Crime: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कमरे में मिली लाश, मंजर देख सहम गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो