CG News: राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 28 तक
जिले में कुल 3 लाख 25 हजार 381 राशनकार्डधारी वर्तमान में है। तीन लाख 12 हजार कार्डधारियों ने नवीनीकरण करा लिया है। 12 हजार 551 हितग्राहियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। पूर्व में कहा गया था कि कई कार्डधारियों को दो-दो जगह नाम होने से यह समस्या आई है, लेकिन वह समस्या का समाधान होने के बाद भी 12 हजार 551 कार्डधारी का पता नहीं है। शिविर भी लगाए जा रहे है। जिले में 96 प्रतिशत कार्डधारियों ने
नवीनीकरण कराया है और चार प्रतिशत अभी भी शेष है।
मिली जानकारी के अनुसार
महासमुंद विकासखंड से 2547, बागबाहरा 2459, पिथौरा 3187, सरायपाली 853,, बसना 1294, लोगों के आवेदन आने शेष है। वहीं शहरी में महासमुंद शहर में 1015, बागबाहरा में 388, पिथौरा में 111, सरायपाली में 422, बसना में 252, तुमगांव में 29 लोगों के कार्ड नहीं बन पाए है। महासमुंद विकासखंड में 95.97, बागबाहरा में 95.68, पिथौरा में 95.22, सरायपाली में 98.33, बसना में 97.45 प्रतिशत नवीनीकरण हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र में
महासमुंद में 92 प्रतिशत, बागबाहरा 92, पिथौरा 95, सरायपाली 92, बसना में 90.56, तुमगांव 98 प्रतिशत नवीनीकरण किया जा चुका है।