scriptCG News: सड़क पर रौशनी नहीं! छात्रों को आने-जाने में परेशानी, प्रशासन के तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं.. | CG News: No lights on the road! Problems for students in commuting | Patrika News
महासमुंद

CG News: सड़क पर रौशनी नहीं! छात्रों को आने-जाने में परेशानी, प्रशासन के तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं..

CG News: महासमुंद जिले में कलेक्टर बंगले से बरोंडाबाजार ग्राम पंचायत जाने वाला मार्ग पर लाइट नहीं होने से अंधेरा छाया रहता है।

महासमुंदFeb 21, 2025 / 02:35 pm

Shradha Jaiswal

CG News: सड़क पर रौशनी नहीं! छात्रों को आने-जाने में परेशानी, प्रशासन के तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं..
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कलेक्टर बंगले से बरोंडाबाजार ग्राम पंचायत जाने वाला मार्ग पर लाइट नहीं होने से अंधेरा छाया रहता है। इस मार्ग पर एक कन्या कॉलेज व छात्रावास भी है। इसके बाद भी प्रशासन इस मार्ग को रोशन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

छात्रों को आने-जाने में परेशानी

बरोंडाबाजार में मेडिकल कॉलेज के छात्र रहते हैं। इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज है और वेटनरी संस्था भी है। कई बार छात्रों को विभिन्न कारणों से शाम तक रुकना पड़ जाता है। छात्रों को आने-जाने में परेशानी होती है। वर्तमान में शासकीय क्वार्टर से लगे तालाब के पास ही रोशनी की व्यवस्था की गई है। आगे मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। कई बार छात्राओं को आने-जाने में परेशानी होती है।
शिक्षण संस्थाएं होने के बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आगामी दिनों में परीक्षा होने वाली है। परीक्षा का समय बदल दिया गया है। शाम को 6 बजे परीक्षा समाप्त होगी। ऐसे में जिन छात्राओं को कॉलेज से शहर तक आने के लिए ऑटो या अन्य वाहन नहीं मिलेंगे, उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News / Mahasamund / CG News: सड़क पर रौशनी नहीं! छात्रों को आने-जाने में परेशानी, प्रशासन के तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं..

ट्रेंडिंग वीडियो