scriptसॉरी शिवराजजी…। टूटी सीट पर सफर किया, एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से मांगी माफी | Air India apologized to Shivraj Singh Chouhan for Traveled on broken seat | Patrika News
भोपाल

सॉरी शिवराजजी…। टूटी सीट पर सफर किया, एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से मांगी माफी

Air India apologized to Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एयर इंडिया ने हुई असुविधा के लिए माफी मांग ली है।

भोपालFeb 22, 2025 / 02:51 pm

Himanshu Singh

Air India apologized to Shivraj Singh Chouhan
Air India apologized to Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट पर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी सीट टूटी और धंसी हुई थी। जिसपर उन्होंने एक्स पर नाराजगी जताई थी। पोस्ट के कुछ मिनटों बाद ही एयर इंडिया ने शिवराज सिंह चौहान से माफी मांग ली है।

एयर इंडिया ने मांगी माफी


एयर इंडिया ने माफी मांगते हुए लिखा कि प्रिय महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया निश्चिंत रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस मामले को सावधानीपूर्वक देख रहे हैं। हम आपसे बात करने के अवसर की सराहना करेंगे, कृपया हमें जुड़ने के लिए सुविधाजनक समय बताएं।
Air India apologized to Shivraj Singh Chouhan

शिवराज ने टूटी सीट मिलने पर जताई थी नाराजगी

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।
आगे उन्होंने लिखा है कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।
shivraj singh chouhan

मेरा भ्रम निकला…

एक्स पर केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

Hindi News / Bhopal / सॉरी शिवराजजी…। टूटी सीट पर सफर किया, एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो