scriptCG Vyapam: छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा, 2215 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होगी लिखित परीक्षा | Chhattisgarh Home Guard Recruitment Exam, recruitment will be done for 2215 posts | Patrika News
महासमुंद

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा, 2215 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होगी लिखित परीक्षा

CG Vyapam: लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर विभाग द्वारा प्रदत्त एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि के माध्यम से पंजीयन करना आवश्यक है।

महासमुंदMay 14, 2025 / 04:09 pm

Love Sonkar

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा, 2215 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होगी लिखित परीक्षा
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ होमगार्ड विभाग ने महिला नगर सैनिक के 1715 पदों और नगर सैनिक के 500 पदों सहित कुल 2215 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। वर्ष 2024 में सम्पन्न शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा के बाद कुल 20,137 पात्र अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा हेतु किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
इस वेबसाइट पर होगा आवेदन

लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर विभाग द्वारा प्रदत्त एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि के माध्यम से पंजीयन करना आवश्यक है। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 मई 2025, शाम 5ः00 बजे तक है। प्रवेश पत्र 13 जून 2025 (शुक्रवार) को जारी किए जाएंगे।
इस दिन होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा रविवार 22 जून 2025 को आयोजित होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक पंजीयन नहीं करेंगे, वे लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी और इस विषय में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूर्व में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।

Hindi News / Mahasamund / CG Vyapam: छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा, 2215 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होगी लिखित परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो