scriptमहासमुंद में बड़ा हादसा! इको कार व कंटेनर की भिड़ंत में 3 की मौत, 6 घायल… शादी से घर लौट रहा था परिवार | Mahasamund Road Accident: 3 killed, 6 injured in collision between Eco car and container | Patrika News
महासमुंद

महासमुंद में बड़ा हादसा! इको कार व कंटेनर की भिड़ंत में 3 की मौत, 6 घायल… शादी से घर लौट रहा था परिवार

Mahasamund Accident News March 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कंटेनर और इको कार की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई…

महासमुंदMar 20, 2025 / 10:25 am

Khyati Parihar

महासमुंद में बड़ा हादसा! इको कार व कंटेनर की भिड़ंत में 3 की मौत, 6 घायल... शादी से घर लौट रहा था परिवार
Mahasamund Road Accident: नेशनल हाइवे पर मौत मंडरा रही है। गाड़ियों की स्पीड और अनियंत्रित ड्राइविंग, मौत को अपनी तरफ खींच रही है। मार्च में ही कई हादसे हो चुके हैं। एनएच-353 पर मंगलवार की रात एक और दुर्घटना हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते पर रात एक से दो बजे के बीच एक कंटेनर और इको कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के परखच्चे उड़ गए। कार क्रमांक सीजी 04 पीजे 1696 टेमरी से बाहबाहरा जा रही थी और कंटेनर एमएच 40 एके 2648 बागबाहरा के ओडिशा जा रहा था। कार में सवार खोपली पड़ाव के रहने वाले परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

Mahasamund Road Accident: इनकी हुई मौत

कार में सवार जोहन साहू (60), खुशी साहू (2) और कार चला रहे पूनम साहू (39) की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। चार अन्य घायलों का उपचार महासमुंद और बागबाहरा के अस्पताल में चल रहा है।

शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

बताया जा रहा है कि परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। लौटते समय यह हादसा हो गया। कंटेनर चालक और परिचालक मौके से ही फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच भी प्रारंभ कर दी है। एनएच-353 पर कई जगह पर्याप्त लाइट नहीं है। इस कारण कई बार सामने से आ रहे वाहन चालक को नहीं दिख पाते हैं। जिससे आमने-सामने टक्कर हो जाती है। रास्तों पर अंधेरा छाया रहता है। खतरनाक मोड़ के पास पर्याप्त रोशनी होना जरूरी है। दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में सुविधाओं में विस्तार किया जाना जरूरी है।
तेज रफ्तार ट्रक व लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर यातायात शाखा कोई कार्रवाई नहीं कर रही थाना प्रभारी नितेश सिंह ने बताया कि कार में 9 लोग सवार थे। खुर्सीपार शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। बीच में यह हादसा हो गया। तीन लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल घायल, मची अफरा-तफरी

केस – 1. एनएच-353 पर ही होली के एक दिन पहले 13 मार्च को ओंकारबंद के पास एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी। इसमें 6 लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में भी कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना में भी एक ही परिचार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना में कार चालक की भी मौत हो गई थी।
केस – 2. एनएच-53 में 9 मार्च को मुंगई माता मंदिर के पास कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी दिन दूसरी घटना में ट्रक ने ही बाइक सवार को कुचल दिया था। हादसों के आंकड़ों पर गौर करें तक बेलगाम स्पीड ही मौत की वजह बन रही है।
केस – 3. कार की ठोकर से बाइक सवार की गई जान

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राठी पेट्रोल पंप के पास 15 मार्च को एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इसमें मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। कार सीजी 07 एएक्स 9310 का चालक ने अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से एक्सीडेंट करने पर एक व्यक्ति के सिर सिर, जबड़ा, आंख के पास चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई।

Chhattisgarh highway accident statistics: तीन महीने से बढ़ रही सड़क दुर्घटना

2025 के दो माह में कई सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 53 लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी माह में 60 दुर्घटना में 39 मॄत और 85 घायल हुए। फरवरी माह में 27 दुर्घटनाओं में 14 मृत और 47 घायल हुए हैं। लगातार सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है, लेकिन हादसों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में ब्लैक स्पॉट की संया भी घटकर दो ही रह गई है। 2024 में (Chhattisgarh highway accident statistics) भी कुल 471 दुर्घटनाएं हुई थी। इसमें कुल 282 लोगों की मौत हुई।

नियमों का पालन नहीं, सती जरूरी

पिछले दिनों कलेक्टर और एसपी की बैठक भी हुई थी, जिसमें नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई सती नहीं बरती जा रही है। दरअसल, एनएच-53 और 353 पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है। कुछ घटनाएं लोगों की लापरवाही के कारण और कुछ घटनाएं वाहनों की स्पीड की वजह से हुई हैं।

Hindi News / Mahasamund / महासमुंद में बड़ा हादसा! इको कार व कंटेनर की भिड़ंत में 3 की मौत, 6 घायल… शादी से घर लौट रहा था परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो