scriptSushasan Tihar 2025: 3 दिन में मिले 81 हजार से अधिक आवेदन, जल्द होगा समस्याओं का समाधान | Sushasan Tihar 2025: 81 thousand applications 3 days, problems | Patrika News
महासमुंद

Sushasan Tihar 2025: 3 दिन में मिले 81 हजार से अधिक आवेदन, जल्द होगा समस्याओं का समाधान

Sushasan Tihar 2025: महासमुंद जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत महासमुंद जिले में नागरिकों की समस्याओं के समाधान और प्रशासन से सीधे संवाद की प्रक्रिया उत्साहपूर्वक जारी है।

महासमुंदApr 12, 2025 / 12:57 pm

Shradha Jaiswal

Sushasan Tihar 2025: 3 दिन में मिले 81 हजार से अधिक आवेदन, जल्द होगा समस्याओं का समाधान
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत महासमुंद जिले में नागरिकों की समस्याओं के समाधान और प्रशासन से सीधे संवाद की प्रक्रिया उत्साहपूर्वक जारी है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में 8 अप्रैल से प्रारंभ हुआ यह अभियान 11 अप्रैल को अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर चुका है। केवल तीन दिनों में ही 81 हजार 357 की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार… भ्रष्टाचार के मामले में CM साय ने कही ये बात, देखें Video

Sushasan Tihar 2025: एक माह में किया समस्याओं का समाधान

प्राप्त आवेदन अधिकांश 79642 आवेदन विभिन्न मांगों के संबंध में और 1715 शिकायत संबंधी हैं। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। आवेदनकर्ता को भी पावती दी गई है। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजे जा रहे हैं। अंतिम दिन भी आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी था।
विभिन्न जनपद और नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों की संख्या जनपद पंचायत महासमुंद में 25872, जनपद पंचायत सरायपाली में 13482, जनपद पंचायत पिथौरा में 14741, जनपद पंचायत बागबाहरा में 13550 और जनपद पंचायत बसना में 10619 आवेदन प्राप्त हुए।
इसी प्रकार से नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों में नगर पालिका परिषद महासमुंद अंतर्गत 262 आवेदन, नगर पालिका परिषद सरायपाली में 397, नगर पालिका परिषद बागबाहरा में 432, नगर पंचायत तुमगांव में 146, नगर पंचायत बसना में 1048, नगर पंचायत पिथौरा में 683 और कलेक्टर कार्यालय महासमुंद में 125 आवेदन प्राप्त हुए।

समस्याओं का समाधान

जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियों की व्यवस्था की गई है, ताकि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याएं आसानी से दर्ज कर सकें। आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्राप्त आवेदनों को डिजिटली प्रविष्ट कर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सुशासन तिहार के तीसरे चरण मेंए प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगरीय निकायों में भी आवश्यकता अनुसार शिविर लगाए जाएंगे, जहां लोगों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी जाएगी और मौके पर त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। शेष समस्याओं का समाधान एक माह के भीतर कर सूचना दी जाएगी। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Hindi News / Mahasamund / Sushasan Tihar 2025: 3 दिन में मिले 81 हजार से अधिक आवेदन, जल्द होगा समस्याओं का समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो