scriptSmart Meter: सुस्त हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, रिचार्ज की भी हुई व्यवस्था | Work of installing smart meter slowed down | Patrika News
महासमुंद

Smart Meter: सुस्त हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, रिचार्ज की भी हुई व्यवस्था

Smart Meter: महासमुंद जिला मुख्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ था। कई लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगे 5 माह से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन बिल अभी भी पुरानी पद्धति से ही लिए जा रहे हैं।

महासमुंदJan 25, 2025 / 11:53 am

Love Sonkar

Smart Meter: सुस्त हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, रिचार्ज की भी हुई व्यवस्था
Smart Meter: जिले में पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिले में दो लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 65781 मीटर ही लग पाए हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस कारण अब तक प्री-पेड बिल रिचार्ज की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Smart Meter: 7500 घरों में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, जल्द ही पूरा किया जाएगा लक्ष्य

जुलाई माह में महासमुंद जिला मुख्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ था। कई लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगे 5 माह से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन बिल अभी भी पुरानी पद्धति से ही लिए जा रहे हैं। हालांकि, विद्युत विभाग का इस पर कहना है कि सभी घरेलू कनेक्शन में मीटर लग जाने के बाद ही प्री-पेड व्यवस्था शुरू होगी। मिली जानकारी के अनुसार घरों के साथ-साथ ट्रांसफार्मरों व फीडर पर भी स्मार्ट मीटर लगना है, लेकिन अभी पहले चरण का कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है।
अभी भी दो लाख से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लग पाए हैं। जिले में 18 हजार ट्रांसफार्मरों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य टाटा पावर के द्वारा किया जा रहा है। कार्य की गति को देखने हुए लग नहीं रहा है कि लोगों को प्री-पेड बिजली रिचार्ज की सुविधा शीघ्र मिल पाएगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वीबीएस कंवर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद ही प्री-पेड रिचार्ज की व्यवस्था प्रारंभ होगी।

लोड व डिमांड की मिलनी है जानकारी

स्मार्ट मीटर तीन स्तर पर लगाए जा रहे हैं। पहले घरेलू कनेक्शनधारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। घरेलू कनेक्शनधारियों की संख्या एक लाख 37 हजार है। दूसरे स्तर ट्रांसफार्मर और तीसरे स्तर पर फीडर में स्मार्ट मीटर लगने हैं। इससे लोड व पीक डिमांड की सही जानकारी मिलेगी। हालांकि, अभी घरों में ही पूर्ण रूप से नहीं लग पाने से कंपनी को भी लोड व डिमांड की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
रिचार्ज खत्म होने पर ऑटोमेटिक सिस्टम से बिजली सप्लाई बंद करने और रिचार्ज करने पर तुरंत चालू जैसे व्यवस्था होनी है। बिजली बिल में हॉफ बिजली योजना की छूट की व्यवस्था भी ऑटोमेटिक हो जाएगी। हालांकि, इस व्यवस्था का विरोध भी होने लगा है। कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है। ऐसे में प्री-पेड व्यवस्था कैसे लागू होगी, यह आने वाला समय ही बताएगा। स्मार्ट मीटर में खराबी आने या शिकायत होने पर टाटा पावर द्वारा ही 10 साल तक उसका मेंटनेंस भी किया जाएगा। लोगों ने पिछले दिनों स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिल ज्यादा आने की बात कही थी, लेकिन कंपनी का कहना है कि शिकायत नहीं आई है।

डिविजन स्मार्ट मीटर लगे

महासमुंद 25328

पिथौरा 22444

सरायपाली 18009

महासमुंद सर्किल 65781

Hindi News / Mahasamund / Smart Meter: सुस्त हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, रिचार्ज की भी हुई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो