scriptएमपी का बेखौफ अफसर, आरोपी को पकड़ने बड़े नेता के घर में घुसे, भाई को भी नहीं बख्शा | Ghughri SDM IAS Akip Khan and Bichhiya MLA Narayan Singh Patta | Patrika News
मंडला

एमपी का बेखौफ अफसर, आरोपी को पकड़ने बड़े नेता के घर में घुसे, भाई को भी नहीं बख्शा

IAS Akip Khan बड़े नेता के भाई पर अवैध खनन के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई है।

मंडलाMar 04, 2025 / 03:32 pm

deepak deewan

IAS Akip Khan

IAS Akip Khan

IAS Akip Khan मध्यप्रदेश में एक आइएएस ने अवैध खनन के खिलाफ गजब की दिलेरी दिखाई। प्रदेश के मंडला जिले में प्रशिक्षु IAS अफसर और घुघरी एसडीएम आकिप खान IAS Akip Khan ने मिट्टी खनन कर रही जेसीबी का पीछा किया। जेसीबी ऑपरेटर बिछिया के बड़े कांग्रेस नेता विधायक नारायण सिंह पट्टा और उनके भाई के घर में घुस गया। एसडीएम खान तब भी नहीं रुके और जेसीबी ऑपरेटर को पकड़ने विधायक के घर में जा घुसे। 8 फरवरी को हुई इस घटना के बाद एसडीएम आकिप खान पर जेसीबी ऑपरेटर और विधायक के भाई से मारपीट करने तथा विधायक की मां के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप लगे थे। अब इस विवाद में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस विधायक के भाई पर अवैध खनन के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई है।
घुघरी एसडीएम आकिप खान IAS Akip Khan और बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के बीच विवाद में नया मोड़ आया है। कांग्रेस विधायक के भाई राजा पट्टा पर अवैध खनन का आरोप है। उसपर इस मामले में लाखों का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। पांच मार्च तक जवाब तलब किया गया है।
जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर न्यायालय ने विधायक के भाई राजा पट्टा पर 56.25 लाख का जुर्माना प्रस्तावित किया है। नोटिस जारी कर पांच मार्च तक जवाब मांगा गया है। समय पर जवाब न मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई होगी।
विधायक के भाई राजसिंह सहित तीन लोगों पर 28.13 लाख का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। अपर कलेक्टर ने राजसिंह पट्टा, रामलाल और रामस्वरूप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 8 फरवरी को घुघरी एसडीएम आकिप खान ने ग्राम खमतरा में निजी भूमि पर अवैध खनन पकड़ा था। खनिज नियमों के तहत प्रशमन करने पर 28.13 लाख और प्रशमन न करने पर 56.25 लाख का अर्थदंड लगाया जा सकता है। अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

क्या है विवाद

प्रशिक्षु IAS अफसर और घुघरी एसडीएम आकिप खान 8 फरवरी को दौरे पर थे। उन्होंने मिट्टी का अवैध खनन कर रही जेसीबी का पीछा किया। जेसीबी ऑपरेटर कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा और उनके भाई के घर में घुस गया। आरोप है कि एसडीएम ने जेसीबी ऑपरेटर और विधायक के भाई से मारपीट की। विधायक की मां के साथ धक्का-मुक्की की।
एसडीएम आकिप खान पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मंडला पहुंचे थे। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को छोड़ सभी को बाहर कर दिया गया था। बंद कमरे में करीब 15 मिनट की बातचीत के बाद पटवारी यहां से रवाना हो गए थे।
आईएएस अधिकारी आकिप खान मध्यप्रदेश के मंडला में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर तैनात हैं। वे घुघरी के एसडीएम के रूप में कार्यरत हैं। 25 अगस्त 1998 को जन्मे आकिप खान राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद 2022 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा दी और इसमें 268वीं रैंक हासिल की। खास बात यह है कि उन्होंने हिंदी मीडियम से यूपीएससी पास की। उन्हें मध्यप्रदेश कैडर (MP Cadre IAS) का आईएएस नियुक्त किया गया। आकिप खान ने सेल्फ स्टडी के दम पर ही यह परीक्षा पास की।

Hindi News / Mandla / एमपी का बेखौफ अफसर, आरोपी को पकड़ने बड़े नेता के घर में घुसे, भाई को भी नहीं बख्शा

ट्रेंडिंग वीडियो