scriptनॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 दिनों तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट | indian railway Trains will be affected for 14 days due to non-interlocking work, see list | Patrika News
मंडला

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 दिनों तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railway: 23 अप्रैल से 6 मई के बीच ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना होगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।

मंडलाApr 23, 2025 / 11:52 am

Himanshu Singh

indian railway
Indian Railway: दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत 23 अप्रैल से 6 मई 2025 तक रेल यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस अवधि में गोंदिया से चलने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
जबकि कुछ ट्रेनें महाराष्ट्र के बिरसोला और मध्य प्रदेश के बालाघाट से संचालित किया जाएगा। ट्रेनों के रूट बदलने का मुख्य कारण गोंदिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण और नए रेल ओवर रेल ब्रिज के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण है। इसके परिणामस्वरूप, कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट-टर्मिनेट या डायवर्ट की गई हैं। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों की समय-सारणी और सूचनाओं को ध्यान में रखें।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित


गोंदिया, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, तिरोडी के मध्य चलने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 68813/68814 गोंदिया तिरोडी गोंदिया दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई तक यह गाड़ी महाराष्ट्र के बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी ओर यही पर समाप्त होगी।

गाड़ी संख्या 78803/78804 गोंदिया कटंगी गोंदिया यह गाड़ी 25 अप्रैल से 06 मई तक पूर्णत: रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68809/68810 गोंदिया तिरोडी गोंदिया दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारंभ होगी और यही पर समाप्त होगी।

गाड़ी संख्या 68811/68812 गोंदिया कटंगी गोंदिया दिनांक 23 अप्रैल से 6 मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी ओर यही पर समाप्त होगी।

गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर ,जबलपुर की ओर चलने वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 68817 गोंदिया गढ़ा 24 अप्रैल से 06 मई तक बिरसोला स्टेशन से प्रारंभ होगी। इसी प्रकार 68818 गढ़ा गोंदिया 23 अप्रैल से 5 मई तक बिरसोला में समाप्त होगी।
गाड़ी संख्या 51707/51708 जबलपुर गोंदिया जबलपुर दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी ओर यही समाप्त होगी।

गाड़ी संख्या 22173/22174 जबलपुर चन्दाफोर्ट जबलपुर 25,29 अप्रैल और 01, 02, और 06 मई को बलाघाट स्टेशन में समाप्त ओर यही से प्रारंभ भी होगी।
गाड़ी संख्या 11753 रीवा इतवारी एक्सप्रेस रीवा से 23, 28,30 अपर को और 03, 05 मई को व्हाया नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा होकर चलेगी। जबकि 11754 इतवारी रीवा इतवारी से 24, 29 अप्रैल और 01,04, 06 मई को व्हाया नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा होकर चलेगी।
ऐसे ही गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर जाने वाली जो मार्ग परिवर्तित की गई है। उनमें गाड़ी संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस यह गाड़ी कन्यकुमारी से 24 अप्रैल को ओर 01 मई को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर हो कर बनारस जाएगी।
गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस यह गाड़ी बनारस से 27 अप्रैल को ओर 4 मई को परिवर्तित मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह हो कर जाएगी।

गाड़ी संख्या 12389/12390 गया चेन्नई गया एक्सप्रेस 4 अप्रैल को गया से अपने परिवर्ती मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह हो कर ओर चेन्नई से 06 मई को अपने परिवर्ती मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर हो कर जाएगी।

Hindi News / Mandla / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 दिनों तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो