scriptहाथियों की पिकनिक खत्म, अब फिर काम पर लौटेगें | Mandla Kanha National Park elephant rejuvenation camp concluded | Patrika News
मंडला

हाथियों की पिकनिक खत्म, अब फिर काम पर लौटेगें

mp news: एक सप्ताह केटीआर में हाथियों की हुई सेवा, गजराजों में हुआ ऊर्जा का संचार, फिर चौकसी के लिए हुए तैयार..।

मंडलाSep 20, 2024 / 10:29 pm

Shailendra Sharma

elephant rejuvenation camp
mp news: मध्यप्रदेश के मंडला में कान्हा नेशनल पार्क की सुरक्षा के लिए तैनात हाथियों की एक सप्ताह सेवा की गई। जिससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ कैंप के बाद सभी हाथी फिर से कान्हा की चौकसी के लिए तैयार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में डेढ़ दर्जन विभागीय हाथी तैनात है, जो पार्क की सुरक्षा में वनकर्मियों के साथ रहते हैं।
mandla

हाथियों की पिकनिक खत्म

हाथियों की खुशामदी और इनकी साल भर की थकान दूर करने के लिए प्रतिवर्ष हाथी रिजुविनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है। कैम्प में एक सप्ताह तक हाथियों की सेवा की जाती है। शुक्रवार को कैम्प का समापन किया गया। हाथी रिजुविनेशन केम्प में गजराज की विशेष खातिरदारी सेवा की गई। इस दौरान इन 16 विभागीय हाथियों से कैंप के दौरान कोई काम नहीं लिया गया। इनका पूरी तरह आराम और ख्याल रखा गया। कैम्प के दौरान विभागीय हाथियों को नहलाकर उन्हें मीनू के अनुसार पसंदीदा पकवान खिलाए गए। कैम्प के दौरान अलग-अलग जोन के सभी हाथियों को एक साथ रहने और घुलने मिलने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें

बीवी की सहेली को महंगी पड़ी पटवारी की चाय, कर डाला कांड


elephant


विशेष भोजन के साथ तेल मालिश


कैम्प के दौरान प्रतिदिन प्रात चाराकटर द्वारा हाथियों को जंगल से लाकर नहलाकर रिजुविनेशन केम्प में लाया जाता है एवं केम्प में हाथियों के पैर में नीम तेल तथा सिर में अरण्डी तेल की मालिश की जाती है। इसके बाद् गन्ना, केला, मक्का, आम, अनानास, नारियल आदि खिलाकर जंगल में छोड़ा जाता है। दोपहर में हाथियों को जंगल से पुन: वापस लाकर एवं नहलाकर केम्प में लाया जाता है। इसके बाद केम्प में रोटी, गुड नारियल, पपीता खिलाकर उन्हें फिर से जंगल में छोड़ा जाता है। रिजुविनेशन केम्प के दौरान हाथियों के रक्त के नमूने जांच के लिए लिये जाते है। हाथियों के नाखूनों की ट्रिमिंग, दवा द्वारा पेट के कृमियों की सफाई तथा हाथी दांत की आवश्यतानुसार कटाई की जाती है। ऐसे केम्प के आयोजन से एक ओर जहां हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होता है एवं मानसिक आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें

अहमद को रीना के लिखे लेटर से मचा बवाल ! क्लास तीसरी से है दोनों का कनेक्शन..

mandla kanha national park


अब काम पर लौटेगें गजराज

बताया गया है कि हाथियों में नई ऊर्जा के संचार एवं मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष कान्हा नेशनल पार्क में विभागीय हाथियों का प्रबंधन किया जाता है। हाथियों रिजुविनेशन केम्प में 16 विभागीय हाथियों के स्वास्थ्य की विशेष देख-रेख की गई। कान्हा परिक्षेत्र में आयोजित कैम्प में महावत एवं चारा कटर विभागीय हाथियों की सेवा में जुटे रहे। हाथियों को अतिरिक्त खुराक विटामिन, मिनरल, फल-फूल खिलाए खिलाए गए। एसके सिंह क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन में संपन्न कैंप में सप्ताह भर विशेष कार्यक्रम के दौरान पुनीत गोयल उप संचालक कोर, अमीता केबी उप संचालक बफर जोन वनमंडल एवं कान्हा टाईगर रिजर्व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Mandla / हाथियों की पिकनिक खत्म, अब फिर काम पर लौटेगें

ट्रेंडिंग वीडियो