scriptगांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के बने बाड़े में लगी आग, हुई बड़ी चूक | mp news Fire broke out in enclosure built for Cheetah Project in Gandhisagar | Patrika News
मंदसौर

गांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के बने बाड़े में लगी आग, हुई बड़ी चूक

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए बाड़े आग लग गई।

मंदसौरDec 05, 2024 / 08:31 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर के रावलकुडी क्षेत्र में चीता प्रोजेक्ट को लेकर 28 किलोमीटर लंबा बाड़ा तैयार किया गया है। जिसमें आग लगते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर दो घंटे बाद काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भानपुरा, कुकडेश्वर, रामपुरा और मनासा की फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को चीतों के बाड़े में रावलकुडी और भुज के बीच में वनविभाग के अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा फायर लाइन को जलाया जा रहा था, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा काम में बड़ी चूक हुई। जिसके चलते फायर लाइन से आग तेजी से बढ़ी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान भी वनविभाग के अमले के पास आग बुझाने के कुछ खास इंतजाम नहीं है।
जिसके चलते तेजी से सूखी घास ने आग पकड़ ली और आग ने बड़ा रूप ले लिया। गांधीसागर पूर्व, पश्चिम गेम रेंज, अधीक्षक उपवनमण्डल अधिकारी संयुक्त रूप से आग पर काबू पाया। मंदसौर जिले के अलावा नीमच कलेक्टर से भी चर्चा की इस पर मनासा अनुविभाग का अमला भी आग पर काबू पाने के कामों में जुटा।

डीएफो ने कही जांच की बात

चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए बाड़े में आग लगने की सूचना पर डीएफओ संजय रायखेड़े मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार जानकारी ली और मौके पर पहुंचे। यहां पर अधिकारियों और कर्मचारियों से पहले आग लगने का कारण पूछा और फिर उसके बाद वहां पर कौन-कौन अधिकारी मौजूद था। उसको लेकर पूछा। वनविभाग के अधिकारियों ने माना की अधिकारियों और कर्मचारियों के काम में चूक होने के कारण आग ने विकराल रूप लिया। डीएफओ ने जांच की बात कही है। ऐसा बताया जा रहा है कि आग डेढ़ बजे करीब लगी और करीब दो से तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।


तेंदुओं का भी होगा रेस्क्यू


चीता प्रोजेक्ट के तहत 28 किलेामीटर 29 करेाड़ की लागत से बाड़ा तैयार किया गया है। यहां पर 22 तेंदुए एनटीसीएल की टीम ने चिन्हित किए थे। जिनमें से 13 तेंदुए पकड़ कर अन्य अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ दिए है। अब शेष बचे तेंदुओं के लिए दिल्ली की एनटीसीएल की टीम आएगी उसके बाद ही रेस्कूय किया जाएगा। बाड़े से इसलिए तेंदुए निकाले जा रहे है ताकि वे चीतों को नुकसान नहीं पहुंचा सके।

क्या बोले डीएफओ

मंदसौर के डीएफओ संजय रायखेड़े बाड़े में फायर लाइन को जलाया जा रहा था। अधिकारियों और कर्मचारियों से चूक हुई है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घास सूखी थी। इसलिए तेजी से आग ने बड़ा रूप लिया। आग पर काबू पा लिया गया है।

Hindi News / Mandsaur / गांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के बने बाड़े में लगी आग, हुई बड़ी चूक

ट्रेंडिंग वीडियो