scriptजिससे शादी करना चाहती थी उसी ने मारकर चंबल नदी में फेंकी लाश… | MP NEWS Married woman lover murdered her and threw body in Chambal | Patrika News
मंदसौर

जिससे शादी करना चाहती थी उसी ने मारकर चंबल नदी में फेंकी लाश…

MP NEWS: शादीशुदा महिला के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने के कारण हत्या कर चंबल नदी में फेंकी थी लाश…।

मंदसौरJul 05, 2025 / 09:54 pm

Shailendra Sharma

MANDSAUR

प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स- पत्रिका फाइल)

MP NEWS: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की गरोठ थाना पुलिस ने 29 मई को चंबल नदी में मिली महिला की लाश की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का प्रेमी ही निकला है। महिला पहले से शादीशुदा थी लेकिन उसका आरोपी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और वो प्रेमी से शादी करना चाहती थी। महिला ने जब शादी की जिद की तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी और लाश चंबल नदी में फेंक दी थी।

डीएनए टेस्ट से हुई थी शिनाख्त

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 मई को एक व्यक्ति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 मई को बर्रामा रामनगर के बीच चंबल नदी में एक महिला का शव मिला था। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका की शिनाख्त जब उसके माता-पिता से कराई गई तो उन्होंने पचनाने से इंकार कर दिया लेकिन डीएनए टेस्ट में महिला की पहचान उनकी बेटी की रूप में हुई। इसके बाद परिजन ने पूछताछ में रामनिवास सौलंकी निवासी कराडिया पर हत्या की शंका जाहिर की।
यह भी पढ़ें

ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…


शादी का बना रही थी दबाव..

रामनिवास भी 25 मई से ही गायब था। पुलिस ने किसी तरह रामनिवास को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी रामनिवास ने बताया कि उसका महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन सामाजिक कारणों से उनकी शादी होना संभव नहीं थी। महिला बार बार उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए महिला को घर से बुलाया और फिर बालाजी के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को चंबल नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Mandsaur / जिससे शादी करना चाहती थी उसी ने मारकर चंबल नदी में फेंकी लाश…

ट्रेंडिंग वीडियो