डीएनए टेस्ट से हुई थी शिनाख्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 मई को एक व्यक्ति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 मई को बर्रामा रामनगर के बीच चंबल नदी में एक महिला का शव मिला था। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका की शिनाख्त जब उसके माता-पिता से कराई गई तो उन्होंने पचनाने से इंकार कर दिया लेकिन डीएनए टेस्ट में महिला की पहचान उनकी बेटी की रूप में हुई। इसके बाद परिजन ने पूछताछ में रामनिवास सौलंकी निवासी कराडिया पर हत्या की शंका जाहिर की। शादी का बना रही थी दबाव..
रामनिवास भी 25 मई से ही गायब था। पुलिस ने किसी तरह रामनिवास को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी रामनिवास ने बताया कि उसका महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन सामाजिक कारणों से उनकी शादी होना संभव नहीं थी। महिला बार बार उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए महिला को घर से बुलाया और फिर बालाजी के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को चंबल नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।