Aniruddhacharya: अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच करीब ढाई साल पहले आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई बातचीत का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों के बीच दो प्रमुख मुद्दों पर वैचारिक मतभेद सामने आए। जिसके बाद अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से कह दिया। आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग है। जिसमें दोनों एक-दूसरे से तीखे सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। बहस की शुरुआत तब हुई जब अखिलेश यादव ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि भगवान श्रीकृष्ण का सबसे पहला नाम क्या था। इस पर कथावाचक ने जवाब दिया वासुदेव नंदन। अखिलेश ने दोबारा सवाल किया कि जब उनकी मां ने जन्म दिया। तो क्या नाम रखा। अनिरुद्धाचार्य ने कहा, उनके अनेक नाम हैं।
वर्ण व्यवस्था बताते ही अखिलेश यादव ने कहा अब हमारा और आपका रास्ता यही से अलग होता
वहीं, चर्चा के दौरान अनिरुद्धाचार्य द्वारा वर्ण व्यवस्था के तहत ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र का उल्लेख किया गया। इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें टोका और कहा आइंदा किसी को शूद्र मत कहना। बात यहीं नहीं रुकी, बल्कि अखिलेश ने अंत में कहा, “अब हमारा और आपका रास्ता यहीं से अलग होता है।
जब हमने सच कहा कि तो उन्होंने कहा कि यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जब मैंने सच कहा तो उन्होंने कह दिया कि रास्ता अलग है। उन्होंने तंज कसा कि “वो मुसलमानों से तो नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग, मेरा अलग है। बल्कि कहते हैं कि तुम्हारा रास्ता ही हमारा रास्ता है। जब नेता ऐसा भेदभाव करेंगे। तो देश का कल्याण कैसे होगा।
टेनिस खिलाड़ी की हत्या पर समाज को ठहराया जिम्मेदार
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद पिता ने बताया कि समाज के ताने उसे लगातार सुनने पड़ते थे। लोग कहते थे कि वह बेटी की कमाई खाता है। इससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर भी समाज को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने प्रवचन में कहा कि समाज के तानों से परेशान होकर लड़की के पिता ने हत्या जैसा अपराध कर डाला। उन्होंने कहा कि अगर मैं भी समाज की बातों से प्रभावित होता। तो अब तक आत्महत्या कर चुका होता।
ढाई साल पुराना वीडियो अब हो रहा वायरल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के PRO ने बताया कि यह वीडियो ढाई साल पुराना है। लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2023 का है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। तो महाराज जी ने इस पर बयान भी दिया है।