15 दिनों में 2 बार सांप ने किया हमला
हाइवे थाना इलाके की कृष्णा पुरम कॉलोनी की घटना से कॉलोनी निवासियों में दहशत का माहौल है। सांप के डंसने की वजह से प्रेम चंद अग्रवाल की 17 साल की बेटी तन्नू की मौत हो गई। 15 दिनों में 2 बार सांप ने तन्नू पर हमला किया।
पहली बार बचा ली गई थी तन्नू की जान
जानकारी के मुताबिक, पहली बार सांप ने तन्नू को जब काटा जब वह नरसी बिहार कॉलोनी में गई थी। जिसके बाद इस बात की जानकारी तन्नू ने अपने परिवार वालों को दी। तन्नू से सूचना मिलने के बाद परिजनों ने देशी इलाज और डॉक्टर्स से इलाज करवा कर उसे बचा लिया था।
धतूरा तोड़ने घर के पास ही गई थी तन्नू
रविवार को एक बार फिर सांप ने तन्नू को डंस लिया। एक प्लॉट में भगवान शिव की पूजा के लिए धतूरा तोड़ने घर के पास में ही तन्नू गई थी। उसने घर आकर सांप के डंसने की जानकारी माता-पिता को दी। जिसके बाद तुंरत ही तन्नू के परिजन उसे इमरजेंसी न्यूरो अस्पताल ले गए।
डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
हालांकि इस बार तन्नू को नया बचाया जा सका। डॉक्टर्स की टीम ने तन्नू को मृत घोषित कर दिया। परिवार और कॉलनी के लोगों में घटना से कोहराम मच गया।