ये है डायवर्जन प्लान
● छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेंगे ।यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
युमना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन की ओर आने वाले वाहनों के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। ● दारुख पार्किंग ।● पशुपैठ पार्किंग
● चौहान पार्किंग पानीघाट
● एमवीडीए पानीघाट पार्किंग
● पवनहंस हैलीपैड पार्किग
● मण्डी पार्किंग
● टीएफसी पार्किंग
● आईटीआई
● सौ-सैया पार्किंग
मथुरा शहर की ओर से वृंदावन आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क
● टीएफसी मैदान पार्किंग ।● चौहान पार्किंग ।
● मंडी पार्किंग ।
● आईटीआई कॉलेज पार्किंग
एनएच-19 छटीकरा से आने वाले वाहनों की पार्किंग
● ठाकुर की पार्किंग● वैष्णोदेवी मन्दिर पार्किंग
● रॉयल भारती कट पार्किंग
● बांके बिहारी पार्किंग
● फौजी की पार्किंग
● मल्टीलेवल पार्किंग
एनएच-19 जैंत कट से वृंदावन आने वाले वाहनों की पार्किंग
● गणेश सिटी पार्किंग● छः शिखर के पास विजय मिलन मठ के सामने पार्किंग
● सुनरख तिराहा पार्किंग
● वीआईपी जादौन पार्किंग
अक्षय तृतीया पर करने जा रहे हैं बांके बिहारी के चरण दर्शन, जान लें मंदिर प्रशासन की एडवाइजरी
वृंदावन की यातायात व्यवस्था/प्रतिबंधित मार्ग
● छटीकरा से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।● छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा।
● वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसें वृंदावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी।
● रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● वृंदावन कट , पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे
● ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से रामताल चौराहा एवं सुनरख रोड की ओर भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
● गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से वृन्दावन की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।