scriptरंगनाथ भगवान का दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव प्रारंभ, ठाकुरजी के बगीचे से निकलेगी शोभायात्रा | Ten-day Brahmotsavam of Lord Ranganath begins | Patrika News
मथुरा

रंगनाथ भगवान का दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव प्रारंभ, ठाकुरजी के बगीचे से निकलेगी शोभायात्रा

Vrindavan News: वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्ति भाव से सराबोर वातावरण में इस पर्व की शुरुआत ध्वजारोहण की पावन परंपरा के साथ की गई।

मथुराMar 18, 2025 / 09:55 am

Sanjana Singh

बांके बिहारी मंदिर में हंगामा, सुरक्षा कर्मियों ने वीआईपी को पीटा

बांके बिहारी मंदिर में हंगामा, सुरक्षा कर्मियों ने वीआईपी को पीटा

उत्तर भारत के दक्षिण भारतीय शैली के विशालतम रंगनाथ मंदिर में दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव सोमवार से वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के साथ प्रारंभ हुआ। पहले दिन भगवान रंगनाथ माता गोदा (लक्ष्मी जी) के साथ सोने से बनी पुण्य कोटि में विराजमान हुए।

ध्वजारोहण के साथ हुई ब्रह्मोत्सव की शुरुआत

शुभ मुहूर्त में मंदिर के पुरोहित विजय मिश्रा ने महंत गोवर्धन रंगाचार्य महाराज के निर्देशन में ध्वजारोहण की परंपरा निभाई। इस दौरान भगवान गरुड़जी का पूजन पुजारी राजू स्वामी द्वारा संपन्न हुआ। यह पूजन भगवान गरुड़जी के माध्यम से समस्त देवी-देवताओं को ब्रह्मोत्सव की सूचना देने और उत्सव की बागडोर गरुड़जी को सौंपने के उद्देश्य से किया गया। पूजन के बाद सोने से बने स्तंभ पर गरुड़जी की ध्वजा चढ़ाई गई।
यह भी पढ़ें

ब्रज में अभी भी बाकी है होली, 22 मार्च तक उड़ेंगे गुलाल, जानें कहां होंगे कार्यक्रम

भगवान के सेनापति विष्वक्सेन का पूजन और शोभायात्रा

ध्वजारोहण से पहले भगवान रंगनाथ के सेनापति विष्वक्सेन का आह्वान और पूजन-अर्चन किया गया। पूजन के बाद विष्वक्सेन को चांदी से बनी पालकी में विराजमान किया गया और परंपरागत वाद्ययंत्रों की ध्वनि के मध्य उन्हें मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए निकाला गया।

Hindi News / Mathura / रंगनाथ भगवान का दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव प्रारंभ, ठाकुरजी के बगीचे से निकलेगी शोभायात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो