scriptयुवक ने कर दिया खुद के ही पेट का ऑपरेशन, लगाए 11 टांके, हालत गंभीर | Patrika News
मथुरा

युवक ने कर दिया खुद के ही पेट का ऑपरेशन, लगाए 11 टांके, हालत गंभीर

Mathura News: वृंदावन के रहने वाले युवक ने खुद के पेट का ही ऑपरेशन कर डाला। युवक के 11 टांके लगाने के बाद जब दर्द असहनीय हो गया तो वह चीखने चिल्लाने लगा। इसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

मथुराMar 21, 2025 / 07:44 pm

Prateek Pandey

mathura news
Mathura News: हालत बिगड़ने पर जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन, डॉ. शशि रंजन ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में एक युवक को लाया गया, जिसने बार-बार होने वाले पेट दर्द से निजात पाने के लिए खुद ही ऑपरेशन कर लिया। युवक ने बाजार से सर्जिकल ब्लेड, निडिल और स्टिच कॉर्ड खरीदी और पेट पर चीरा लगाकर 11 टांके भी लगा दिए।
यह भी पढ़ें

सौरभ के दिल पर चाकू से किए तीन वार, शॉक हैमरेज के कारण हुई मौत, अब आगे क्या एक्शन लेगी पुलिस?

डॉ. रंजन की मानें तो वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव निवासी 32 वर्षीय राजा बाबू लंबे समय से अपेंडिक्स की समस्या से परेशान था। 14 साल की उम्र में उसका एक ऑपरेशन हो चुका था लेकिन अब वही दर्द दोबारा शुरू हो गया था। उसने यूट्यूब पर सर्जरी से संबंधित वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन करने का फैसला किया।

खुद को सुन्न कर पेट पर लगा दिया चीरा

राजा बाबू ने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लगाकर पहले खुद को सुन्न किया और फिर सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया। शुरुआत में उसे दर्द का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दवा का असर खत्म हुआ वह तड़पने लगा। इसके बाद उसने पेट में 11 टांके भी लगाए लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। असहनीय दर्द होने पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
यह भी पढ़ें

सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिली चीज से कांप उठी रूह, जानिए ऐसा क्या मिला

चीख पुकार मची तो हॉस्पिटम में किया भर्ती

परिजनों ने जब उसकी चीखें सुनीं तो दौड़कर उसके पास पहुंचे और तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया। फिलहाल, राजा बाबू का इलाज आगरा में चल रहा है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Hindi News / Mathura / युवक ने कर दिया खुद के ही पेट का ऑपरेशन, लगाए 11 टांके, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो