वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन, डॉ. शशि रंजन ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में एक युवक को लाया गया, जिसने बार-बार होने वाले पेट दर्द से निजात पाने के लिए खुद ही ऑपरेशन कर लिया। युवक ने बाजार से सर्जिकल ब्लेड, निडिल और स्टिच कॉर्ड खरीदी और पेट पर चीरा लगाकर 11 टांके भी लगा दिए।
डॉ. रंजन की मानें तो वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव निवासी 32 वर्षीय राजा बाबू लंबे समय से अपेंडिक्स की समस्या से परेशान था। 14 साल की उम्र में उसका एक ऑपरेशन हो चुका था लेकिन अब वही दर्द दोबारा शुरू हो गया था। उसने यूट्यूब पर सर्जरी से संबंधित वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन करने का फैसला किया।
खुद को सुन्न कर पेट पर लगा दिया चीरा
राजा बाबू ने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लगाकर पहले खुद को सुन्न किया और फिर सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया। शुरुआत में उसे दर्द का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दवा का असर खत्म हुआ वह तड़पने लगा। इसके बाद उसने पेट में 11 टांके भी लगाए लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। असहनीय दर्द होने पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चीख पुकार मची तो हॉस्पिटम में किया भर्ती
परिजनों ने जब उसकी चीखें सुनीं तो दौड़कर उसके पास पहुंचे और तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया। फिलहाल, राजा बाबू का इलाज आगरा में चल रहा है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।